Breaking News featured देश

किसानों के समर्थन में आया RSS संगठन एसजेएम, केजरीवाल भी रख रहे एक दिन का उपवास

c7031147 852d 40ac b4ad 325c9a05e082 किसानों के समर्थन में आया RSS संगठन एसजेएम, केजरीवाल भी रख रहे एक दिन का उपवास

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में आज किसान आंदोलन को 19वां दिन है। इस बीच किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन सब बेनतीजा रही। इसके साथ ही किसानों के समर्थन में राजनीतिक संगठन भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। किसानों का आंदोलन दिनों दिन तीव्र होता जा रहा है। इसी बीच अब किसानों कि समर्थन में आरएसएस से संबंधित संगठन स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) भी आ गया है। संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने कृषि कानूनों की खामियों को दूर करने के लिए कुछ संशोधन करने का सुझाव दिया है। एसजेएम द्वारा पारित एक प्रस्ताव के मुताबिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दी जानी चाहिए और एमएसपी से नीचे खरीद को गैर कानूनी घोषित करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर ये भी कहा कि सरकार इन कानूनों को नेक नीयत से लाई है।

किसान आंदोलन तीव्रता की ओर-

बता दें कि किसान आंदोलन जितने दिन बढ़ता जा रहा है किसानों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। क्योंकि सरकार द्वारा किसानों की मांगे पूरी न करने पर किसान अपने आंदोलन को तीव्र करने में लगे हुए है। आज भी किसानों द्वारा एक दिन की भूख हड़ताल की गई है। इसके साथ ही किसानों के समर्थन में आए एसजेएम के सह-समन्वयक अश्वनी महाजन ने कहा, “स्वदेशी जागरण मंच को ऐसा लगता है कि खरीद करने वाली कंपनियां किसानों का शोषण कर सकती हैं। अत: कृषि उत्पाद बाजार समितियों से बाहर खरीद को मंजूरी देने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाए और उससे कम में खरीद को गैर कानूनी घोषित किया जाए। सिर्फ सरकार ही नहीं निजी कंपनियों को भी एमएसपी से कम दर पर खरीद से रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एक दिन का उपवास रख रहे हैं। उन्होंने सोमवार को केंद्र सरकार से ‘अहंकार’ छोड़कर और आंदोलनकारी किसानों की मांग के मुताबिक तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की अपील की।

सरकार जल्द ही बैठक की नयी तिथि तय करेगी- कैलाश चौधरी

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते दो सप्ताह से अधिक समय से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे सभी किसान संघों के प्रमुख आज एक दिन की भूख हड़ताल कर रहे हैं। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाली यह भूख हड़ताल आज से आंदोलन को तेज करने की किसानों की योजना का हिस्सा है। साथ ही नए कृषि कानूनों की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर पिछले 18 दिन से चल रहे प्रदर्शनों में पंजाब और अन्य राज्यों से और किसानों का आना जारी है। इस बीच केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सरकार जल्द ही बैठक की नयी तिथि तय करेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि बार मुद्दे का हल निकल जाएगा।

Related posts

यूपी चुनावी घमासान: अखिलेश के लिए जरूरी है जाट वोट?

Neetu Rajbhar

शिवराज सरकार का बड़ा एलान, मध्यप्रदेश में बनेगा गौ मंत्रालय

mahesh yadav

नाबालिग युवती से रेप के बाद स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस से हुई झड़प

mahesh yadav