Breaking News featured देश

आनंद एल राय के निर्देशन में बनेंगी वर्ल्ड चेस चैम्पियन की बायोपिक, जानें कौन हैं विश्वनाथ आनंद

c59ba1c0 fd6b 466a b9c4 ec9023b18638 आनंद एल राय के निर्देशन में बनेंगी वर्ल्ड चेस चैम्पियन की बायोपिक, जानें कौन हैं विश्वनाथ आनंद

मुबंई। हर किसी की अपनी एक खेल में रूची होती है। कोई तो सिर्फ खेलने के लिए रूची रखता है, लेकिन कोई नाम कमाने के लिए खेलता है। किसी की रूची क्रिकेट में तो किसी की रूची हाॅकी या फिर अन्य खेलों में होती है। आज हम ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे है जिसने चेस की दुनिया में कदम रखा और उसका बेताज बादशाह बना। तो आज हम बात कर रहे हैं विश्वनाथ आनंद की। जिन्होंने रूसी दबदबे को खत्म कर चेस की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की। जिसके चलते अब विश्वनाथ आनंद के जीवन पर बायोपिक फिल्म बनने की खबर तेजी से चल रही है।

5 बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत चुके विश्वनाथ आनंद-

बता दें कि जानकारी के मुताबिक, अपने तीन दशक के लम्बे करियर में 5 बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत चुके और भारत के पहले चेस ग्रैंड‌मास्टर विश्वनाथन आनंद को इससे पहले भी अपने जीवन पर फिल्म बनाने के कई ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को अपनी मंजूरी दी। कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर विश्वनाथन आनंद और फिल्ममेकर में तमाम बातचीत हो चुकी है और इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी। विश्वनाथन आनंद पर बनने वाली फिल्म को बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक आनंद एल. राय डायरेक्ट और प्रोड्यूस करेंगे। आनंद एल. राय इससे पहले रांझणा, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, जीरो जैसी फिल्में बना चुके हैं। इसके अलावा आनंद एल. राय ने मुक्काबाज नामक स्पोर्ट्स फिल्म का भी निर्माण किया था, जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था।

 विश्वनाथन आनंद ने शुक्रवार को अपना 51वां जन्मदिन चेन्नई में मनाया-

बड़े पर्दे पर विश्वनाथन आनंद का किरदार कौन निभाएगा फिलहाल इसे लेकर आनंद एल. राय की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है। उल्लेखनीय है कि आक्रामक अंदाज में चेस खेलने के लिए मशहूर और दुनिया भर में कई पीढ़ियों को चेस के प्रति आकर्षित करने वाले विश्वनाथन आनंद ने कल ही यानी शुक्रवार को अपना 51वां जन्मदिन चेन्नई में मनाया था। उनकी ओर से भी इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

 

Related posts

ठंड में कीजिए काली किशमिश का सेवन

piyush shukla

मऊः माफिया मुख्तार का साला भी पहुंचा सलाखों के पीछे, जानिए कितना था इनाम

Shailendra Singh

PM in Varanasi: पीएम मोदी ने किया रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Shailendra Singh