Breaking News featured उत्तराखंड देश

कुंभ मेले को लेकर उच्चाधिकारियों से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक, कोविड-19 को लेकर दिए विशेष निर्देश

83a578a2 3c99 469b adbc e40b5dc0bb84 कुंभ मेले को लेकर उच्चाधिकारियों से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक, कोविड-19 को लेकर दिए विशेष निर्देश

उत्तराखंड। हिंदू धर्म के अनुसार आगामी वर्ष 2021 में सबसे बड़ा मेला यानि कि कुंभ हरिद्वार में लगेगा। जिसके चलते राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आज शासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कुंभ मेले में कोविड के दृष्टिगत एक स्पेशल कोविड ऑफिसर तैनात करने, स्थाई निर्माण कार्यों को आगामी जनवरी माह तक पूर्ण करने तथा अस्थाई निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कुंभ में किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कतें ना आएँ इसके लिए आयुक्त गढ़वाल को उच्च स्तरीय तकनीकी टीम उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

अस्थाई निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश-

बता दें कि कुंभ मेले को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार सर्तक है। जिसको लेकर सीएम रावत द्वारा आए दिन कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत होती रहती है। जिसके चलते मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ में कोई भी कमी न रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कंभ मेले के आयोजन की व्यवस्थाएं की जा रही है। इसी बीच आज सीएम रावत ने कुंभ मेले को लेकर शासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कुंभ मेले में कोविड के दृष्टिगत एक स्पेशल कोविड ऑफिसर तैनात करने, स्थाई निर्माण कार्यों को आगामी जनवरी माह तक पूर्ण करने तथा अस्थाई निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भविष्य में कुंभ मेले से जुड़े कार्यों व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी प्रकार के प्रश्न चिन्ह ना उठें इसको लेकर भी संबंधित अधिकारियों को कुंभ की तैयारियों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप ने कराया अपना दूसरा कोरोना टेस्ट, संक्रमित नहीं पाए गए नहीं मिले बीमारी के लक्षण

US Bureau

यूपी से आ रही स्कार्पियो ने ईट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, 12 लोगों की मौत

Rani Naqvi

शाहजहांपुर- चुनाव के मद्देनजर 22 हज़ार 500 सौ लोगों को पाबंद किया गया

piyush shukla