Breaking News featured देश

उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को दी जन्मदिन की बधाई, साथ ही राज्य में एमवीए सरकार का स्तंभ बताया

eaacba5c 4ae2 404c a2ca 351413b75f28 उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को दी जन्मदिन की बधाई, साथ ही राज्य में एमवीए सरकार का स्तंभ बताया

मुबंई। आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर सभी नेता उन्हें बधाई देने में लगे हुए हैं। शरद पवार ने राजनीति में अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है। इसी बीच उनके जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को बधाई दी और उन्हें राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार का स्तंभ बताया। पवार ने पिछले साल राकांपा-कांग्रेस का शिवसेना के साथ गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

पीएम मोदी ने भी दी बधाई-

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक हैं और उन्हें देश में भाजपा विरोधी मोर्चे का प्रमुख चेहरा माना जाता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को उनके 80वें जन्मदिन की बधाई दी। ठाकरे ने कहा कि पवार की ऊर्जा और उत्साह सभी के लिए प्ररेणास्रोत है। उन्होंने एक बयान में कहा, ” हम उम्मीद करते हैं कि उनमें यही ऊर्जा और उत्साह भरा रहेगा। हम शरद पवार साहेब के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं। वह एमवीए के स्तंभ, वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।  पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। भगवान उन्हें अच्छी सेहत और लंबी उम्र का वरदान दें।

राजनीतिक करियर में कई उपाधियां हासिल की-

जानकारी के लिए बता दें कि शरद पवार, 55 सालों के राजनीतिक अनुभव के साथ 1967 से एक भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव नहीं हारे। तीन बार सीएम बने, साथ ही तीन बार केंद्रीय मंत्री बने, राज्य और केंद्र में विपक्ष के नेता, संसदीय दल के नेता के रूप में कार्य किया और अन्य शीर्ष पदों पर सेवाएं दी। अपने राजनीतिक करियर में, अप्रत्याशित पवार ने ‘चाणक्य’, ‘भीष्म पितामह’, ‘विली फॉक्स’, ‘मैकियावेली’, आदि कई उपाधियां हासिल की हैं।

Related posts

बकरीद के दिन सेना पर पथराव, आतंकी मूसा के लगे नारे

Pradeep sharma

गजब का नजारा: अरे वो देखो, मुख्यमंत्री जी हमारे बीच धान काट रहे हैं

Trinath Mishra

बीजेपी छोड़ने की अफवाह पर बोले MLA रवींद्र नाथ- मेरा तन-मन और जीवन बीजेपी को समर्पित

Saurabh