Breaking News featured देश

किसानों के समर्थन में हजारों की संख्या में सिंघु बाॅर्डर पहुंचे निहंग सिख

af44e1e5 77da 4168 9946 18a862ab59c9 किसानों के समर्थन में हजारों की संख्या में सिंघु बाॅर्डर पहुंचे निहंग सिख

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को दिल्ली में आज 14वां दिन है। किसानों अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है। बीते मंगलवार को सरकार और किसानों के बीच बातचीत हुई थी। लेकिन यह बातचीत भी बेनतीजा रही। इसके साथ ही किसानों के समर्थन में देश के सभी वर्ग के लोग सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही कई राजनीतिक दल भी किसानों का पूर्ण समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच आज सिंघु बाॅर्डर पर हजारों की संख्या में निहंग सिख किसानों को समर्थन देने पहुंच गए।

किसान आंदोलन को पूरे देश का समर्थन-

बता दें कि किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन किसी में भी कृषि कानून को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। किसान दिल्ली के चारों तरफ डेरा डाले हुए है। किसान आंदोलन में बाॅलीवुड से लेकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए खिलाड़ियों ने भी अपने अवाॅर्ड वापिस कर दिए हैं। किसानों के प्रति सरकार की ऐसी विचारधारा देख सब सरकार की आलोचना कर रहे हैं। इसके साथ ही हजारों की संख्या में निहंग सिख सिंघु बाॅर्डर पर किसानों के समर्थन में पहुंच गए। जिसके चलते भारी मात्रा पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सभी निहंग सिख सिंघु बाॅर्डर पर बैरिकेडर के दूसरी तरफ खड़े रहे। जबकि पुलिस पुलिस बैरिकेडर के दूसरी तरफ।

Related posts

Andhra Pradesh Road Accident: ट्रक और खड़ी लॉरी में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत व 10 घायल

Rahul

जाने कैसे मिला ननों के विरोध को आलोचना की बजाय समर्थन, ताकतवर ईसाई संगठन ने की थी टिप्पणी

Rani Naqvi

दिवाली के बाद प्रदूषण का शरीर पर होगा बुरा असर, इन घरेलू उपायों से करें उपचार

Rahul