बिजली की अघोषित कटौती को लेकर गांव वालों में दिखाई दिया भारी आक्रोश, ग्रामीणों ने पावर हाउस पर पहुंचकर जताया विरोध

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बहरोड़। उपखण्ड के गण्डाला गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने रोजाना सुबह-शाम अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर व मीटर रीडिंग से अधिक बिल निकालकर देने पर बुधवार को पावर हाउस पर पहुंचकर विरोध जताया। पाॅवर हाउस में पहुंचकर सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह ने मोबाईल के माध्यम से बिजली विभाग अधिकारियों जेईएन, एक्सईएन और एसी अलवर को गांव की समस्या से अवगत कराया। लेकिन उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोस व्याप्त हो गया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पावर हाउस गण्डाला की जमीन पर लगा हुआ होने पर भी ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
रोजाना सुबह और शाम बिजली काटी जाती है-
बता दें कि ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के आदेश के अनुसार जब तक पाॅवर हाउस में बिजली रहे तब तक ग्रामीणों को बिजली मिलनी चाहिए। लेकिन विभाग अधिकारी मनमानी करते हुए लोड सैटिंग के नाम पर रोजाना सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम को अंधेरा होते ही बिजली कट करवा देते हैं। वहीं मीटर रीडिंग से अधिक 85 से 100 युनिट तक का बिल उपभौक्ताओं को जबरदस्ती थमाया जा रहा है। हालात ये बने हुए हैं कि बिना कनेक्शन के बिजली चोरी करने वाले लोगों के विद्युत खर्च का भार कनेक्शन धारियों को ही वहन करना पड़ रहा है। सरंपच प्रतिनिधि जागेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव में रोजाना सुबह और शाम बिजली काटी जाती है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। इसके साथ ही ग्रामीणों को 85 से 100 युनिट का बिजली बिल जबरदस्ती दिया जा रहा है। जबकि मेरे गांव में लगभग 70 प्रतिशत गरीब तबके के लोग रहते है। जिनके मकानों में इतनी बिजली खपत नहीं होती है उनको भी उतना ही बिल दिया जा रहा है। ग्रामीण निराकार यादव का कहना है कि सर्दी के मौसम में ग्रामीण उपभौक्ताओं को घरेलु काम के लिए सुबह और शाम को ही बिजली की आवश्यकता रहती है। उस समय बिजली काट दी जाती है जिससे गृहणियों और बच्चों को मजबूरी में अंधरे में रहकर ही काम करना पड़ता है।
बिजली की कटौती करना गलत है- पूर्व उपप्रधान
वहीं पूर्व उपप्रधान विक्रम यादव ने बताया कि यह पावर हाउस गांव की जमीन पर लगाया हुआ है और गांव में बिजली की कटौती करना गलत है। शिक्षाविद महावीर सिंह का कहना है कि गांव में जो सुबह 6 से 10 बजे तक बिजली काटी जाती है वो बिल्कुल गलत है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। इस अवसर पर सरंपच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह यादव, शिाक्षाविद महावीर सिंह यादव, निराकार यादव, पंच सन्दीप यादव, पंच सरजीत यादव, अनूप यादव, मुकेश यादव, संजय यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।