featured देश

मसूद अजहर है आतंकी, पाक में कई हमलों में उसका हाथः परवेज मुशर्रफ

Parvez Musharraf मसूद अजहर है आतंकी, पाक में कई हमलों में उसका हाथः परवेज मुशर्रफ

नई दिल्ली। कुख्यात आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को लेकर पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक साक्षत्कार में बड़ा खुलासा किया है। एक टीवी को दिए गए अपने साक्षात्कार में उन्होने कहा कि मसूद अजर एक आतंकी है, और पाकिस्तान के भीतर हुए कए सारे हमलों में उसका हाथ रहा है। अजहर को जेकर चीन के हस्तक्षेप पर हांलांकि उन्होने कुछ साफ नहीं कहा लेकिन फिर भी चीन के मुद्दे पर उन्होने कहा कि जब चीन का अजहर से कोई लेना देना नहीं है तो उसे इस मसले में क्यों शामिल किया जाए।
parvez-musharraf

टीवी चैनल को दिए गए अपने साक्षात्कार में मुशर्रफ ने कहा कि नवाज शरीफ की शासन व्यवस्था सही नहीं है, विश्व स्तर पर पाकिस्तान के अलग थलग होन के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं। एक सवाल के जबाब में उन्होने कहा कि सेना के शासनकाल में पाकिस्तान की अधिक तरक्की हुई है, इसलिए सेना और शासन के विकल्प में उन्होने सेना का समर्थन किया। पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी पर वह बोले, श्मुझे इस बारे में विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो इसे बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।

मसूद अजहर को लेकर मुशर्रफ ने कुछ साफ नहीं बोला, अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने पर भी उन्होने अपना कोई साफ रुख नहीं रखा। भारत के बारे में बोलते हुए मुशर्रफ ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बड़े भाई की तरह व्यवहार करना चाहिए, पाकिस्तान को बड़ा देश बताते हुए उन्होने कहा कि पाकिस्तान एक मजबूत देश है। पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी पर वह बोले, मुझे इस बारे में विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो इसे बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।

 

Related posts

जानिए आखिर क्यों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नहीं की थी शादी ?

mahesh yadav

करोलबाग की एक फैक्ट्री में भीषण आग से चार लोगों की मौत

Rani Naqvi

आसियान देशों से पीएम मोदी ने कहा: आतंक का निर्यात है साझा खतरा

bharatkhabar