Breaking News featured देश

किसान आंदोलन ने फिर पकड़ा तूल, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण

a77738d4 d829 41ba 98f5 811ada0891b5 किसान आंदोलन ने फिर पकड़ा तूल, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण

नई दिल्ली। किसान प्रदर्शन पहले तो सड़को और हल्ला बोल तक ही सीमित था, लेकिन अब यह दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। कृषि कानून को लेकर सरकार के विरूद्ध किसानों का गुस्सा आप दिल्ली में देख सकते है। इसी के साथ सरकार और किसान संगठन नेताओं के बीच आज चौथे दौर की बातचीत शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी इस बीच किसानों की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। किसानों के समर्थन में उतरे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान वापस कर दिया है। प्रकाश सिंह बादल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को करीब तीन पन्ने की चिट्ठी लिखते हुए कृषि कानूनों का विरोध किया। किसानों पर एक्शन की निंदा की और इसके साथ ही अपना सम्मान वापस दिया।

मैं जो भी हूं किसानों की वजह से हूं- प्रकाश सिंह बादल

बता दें कि अपना पद्म विभूषण लौटाते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लिखा कि मैं इतना गरीब हूं कि किसानों के लिए कुर्बान करने के लिए मेरे पास कुछ और नहीं है, मैं जो भी हूं किसानों की वजह से हूं। ऐसे में अगर किसानों को अपमान हो रहा है तो किसी तरह का सम्मान रखने का कोई फायदा नहीं है। प्रकाश सिंह बादल ने लिखा कि किसानों के साथ जिस तरह का धोखा किया गया है, उससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है। किसानों के आंदोलन को जिस तरह से गलत नजरिये से पेश किया जा रहा है, वो दर्दनाक है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी बादल परिवार की ओर से कृषि कानूनों का बड़ा विरोध किया गया था। हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और केंद्र के नए कानूनों को किसानों के साथ बड़ा धोखा बताया था। सिर्फ इतना ही नहीं सुखबीर बादल ने अकाली दल के NDA से अलग होने का ऐलान करते हुए पंजाब के चुनावों में अकेला लड़ने की बात कही थी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह हुए अकाली दल पर हमलावर-

गौरतलब है कि अकाली दल पंजाब में लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अकाली दल पर हमलावर हैं और अकाली दल को घेरते आए हैं। अमरिंदर ने आरोप लगाया था कि जब अकाली दल केंद्र सरकार में शामिल थी, तब ये कानून तैयार हुए थे ऐसे में तब विरोध क्यों नहीं किया गया था। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कानूनों का विरोध सबसे अधिक पंजाब में ही हो रहा है। पिछले दो महीनों से पंजाब के किसान सड़कों पर हैं, लेकिन अब एक हफ्ते से दिल्ली कूच कर चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों को किसानों ने पूरी तरह से घेरा हुआ है और यहीं डेरा जमा लिया है।

Related posts

3 दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे अमित शाह

Pradeep sharma

चीन में जारी कोरोना वायरस का कहर, अब तक 25 लोगों की मौत 800 लोग इसकी चपेट में

Rani Naqvi

आईएएफ चीफ अरुप राहा ने कहा : चुनौती से निपटने के लिए तैयार वायुसेना

shipra saxena