Breaking News featured देश

अरब सागर में गिरा भारत का मिग-29K, एक पायलट अभी भी लापता

mig 29k अरब सागर में गिरा भारत का मिग-29K, एक पायलट अभी भी लापता

भारतीय नौ सेना का एक मिग-29K गुरुवार को हादसे का शिकार हो गया. भारतीय नौ सेना के मुताबिक, गुरुवार शाम को करीब पांच बजे मिग-29K के साथ दुर्घटना हो गई और विमान समंदर में गिर गया. लड़ाकू विमान के एक पायलट को ढूंढ लिया गया है, जबकि दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है.

नौसेना अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार शाम को पांच बजे अरब सागर में मिग-29 के प्रशिक्षक विमान समुद्र में परिचालन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पायलट मिल गया है जबकि दूसरा लापता है. नौसेना ने लापता पायलट का पता लगाने के लिए निगरानी विमान और जहाज तैनात किए हैं. घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

आप को बता दें कि MiG 29 फाइटर जेट विमान रूस निर्मित लड़ाकू विमान हैं. इसकी लंबाई 17.32 मीटर होती है. ये विमान अधिकतम 18,000 किलोग्राम (44,100 पौंड) वजन लेकर उड़ान भर सकता है. इसकी ईंधन क्षमता 3,500 किलोग्राम (7,716 पौंड) है. लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनातनी को देखते हुए इसी साल जुलाई में भारत ने रूस से 21 नए मिग-29 फाइटर जेट खरीदने की मंजूरी दी है.

Related posts

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का कृषि क्षेत्र में सहकारिता के जनांदोलन का आह्वान

bharatkhabar

आसियान देशों से पीएम मोदी ने कहा: आतंक का निर्यात है साझा खतरा

bharatkhabar

कश्मीर में लगातार 31वें दिन कर्फ्यू, प्रतिबंध जारी

bharatkhabar