Breaking News featured देश धर्म राजस्थान

गाय और बछड़े की पूजा कर महिलाओं ने इस तरह से मनाई गोपाष्टमी, देखें VIDEO

gopashtami गाय और बछड़े की पूजा कर महिलाओं ने इस तरह से मनाई गोपाष्टमी, देखें VIDEO

बहरोड़: कार्तिक माह में गोपाष्टमी पूजन के महत्तम को लेकर उपखण्ड सहित ग्रामीण क्षेत्र में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं द्वारा गाय और बछड़े का पूजन कर अन्नकुट खिलाया गया. वहीं गौ भक्तों ने गौशालाओं में चारा, गुड़, खल आदि का दान-पुण्य किया.

सामूहिक रूप से गीत गाती हुई महिलाओं ने जल में हल्दी डालकर गाय बछड़े को अर्घ जदिया. रोली, चावल, खील, पतासे से पूजा अर्चना कर गुड़, चना, दाल आदि गोवंशों को खिलाया. महिलाओं ने लाल और पीले रंग के वस्त्रों को दान दिया.

पंडित औमप्रकाश जोशी ने बताया कि हिंदू धर्म में गोपाष्टमी का बड़ा महत्व है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर गायों की पूजा करती हैं. महिलाएं गाय माता को वस्त्र ओढ़ाकर तिलक लगाकर और गुड-चारा आदि खिलाती हैं. इसके बाद महिलाएं घरों और मंदिर में बछ बारस की कथा का श्रवण करती हैं.

बहरोड़ से सन्दीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Related posts

सीएम रावत से हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने भेंट की

Rani Naqvi

आज गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

mahesh yadav

जंतर-मंतर पर आंदोलन बैन मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और एनडीएमसी को भेजा नोटिस

Rani Naqvi