देश

उड़ान के दौरान यात्री की मौत, कराची में करनी पड़ी दिल्‍ली आ रही गो एयर विमान की लैंडिंग

plane उड़ान के दौरान यात्री की मौत, कराची में करनी पड़ी दिल्‍ली आ रही गो एयर विमान की लैंडिंग

रियाद से दिल्ली जाने वाली भारतीय एयरलाइन्स की गो-एयर फ्लाइट को मेडिकल इमर्जेंसी के कारण कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। हालांकि, जिस यात्री के लिए इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई थी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

गो-एयर की फ्लाइट पर सवार एक यात्री को हवा में कार्डिएक अरेस्ट पड़ गया था. जिसके बाद पाकिस्तान की अथॉरिटीज ने मानवीय आधार पर लैंडिंग की इजाजत दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 साल के एक शख्स को गो एयर प्लेन पर कार्डिएक अरेस्ट पड़ गया था. वो उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे.

वो विमान में बेहोश हो गए थे. जिसके बाद आपात लैंडिंग की गई. एयरपोर्ट के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में विमान को उड़ान की इजाजत दे दी गई और टेक-ऑफ कर लिया गया है. अभी तक मृतक यात्री के बारे डीटेल्स सामने नहीं आई हैं.

Related posts

‘नोट छपाई छह महीने पहले शुरु हुई तो उनपर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर कैसे?’

Rahul srivastava

चित्रकार के घर पर पथराव, कठुआ को लेकर किया था हिंदू देवी-देवताओं का अपमान

lucknow bureua

राहुल गांधी ने US में किया अमेरिकी छात्रों और उद्दोगपतियों से संवाद, जाने क्या कुछ कहा

Rani Naqvi