Breaking News featured देश

हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन का निधन, दिल्ली अस्पताल में ली अंतिम सांस

हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन का निधन

हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन का निधन हो गया हैं. दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उन्होंने देर रात अपनी अंतिम सांस ली. ओम प्रकाश जैन  2 दिन पहले ही दिल्ली अस्पताल में भर्ती किया गया था. इससे पहले उनका इलाज पानीपत के एक अस्पताल में चल रहा था. हालत नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली के के बीएल कपूर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहाँ पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली हैं.

हुड्डा सरकार में रहे परिवहन मंत्री

ओम प्रकाश जैन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में परिवहन मंत्री रहे थे. बता दें कि ओम प्रकाश जैन पानीपत की ग्रामीण सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे और उन्होंने कांग्रेस को सर्मथन दिया था. जिसे बाद उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सरकार में परिवहन मंत्री का पदभार दिया था.

चौधरी बंसीलाल सरकार को भी दिया था समर्थन

इससे पहले वो 1996 में चौधरी बंसीलाल सरकार के समय जीते थे और चौधरी बंसीलाल सरकार को समर्थन दिया था. बता दें कि ओम प्रकाश जैन दोनों ही बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे.

आरोपों के बाद 2014 में नहीं लड़ा था चुनाव

कम्बोपुरा के पूर्व सरपंच की ख़ुदकुशी मामले में उनका नाम आने और CBI जांच के बाद उन्होंने 2014 में चुनाव नहीं लड़ा था. इसके बाद वह 2019 में फिरे राजनीति में सक्रीय हुए थे.

राम रहीम को हरियाणा सरकार ने गुपचुप तरीके से दी पैरोल, पढ़ें जेल मंत्री ने क्या कहा

Related posts

राजपूत रेजिमेंट के जवानों को बांधी गई राखी

Nitin Gupta

तेलंगाना में ड्रोन जरिए होगी मेडिसिनस की डिलीवरी, जल्द शुरू होगा प्रोजेक्ट ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई

Neetu Rajbhar

प्रयागराज बना विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला शहर, टोक्यो, शंघाई, न्यूयार्क से निकला आगे

Rani Naqvi