Breaking News featured देश यूपी राज्य

मुख्यमंत्री योगी का राज्यकर्मचारियों को दिवाली का तोहफा

राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा

उत्त्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया हैं. सीएम योगी ने गुरुवार को दिवाली के बोनस की मंजूरी दे दी. सीएम योगी के इस फैसले से राज्य  के 15 लाख कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा. इससे राजकीय कोष पर 1022.75 रूपए करोड़ का व्यय भार आयेगा.

कोविड-19 की विभीषिका के बीच बदली परिस्थितियों के बीच इस बार प्रदेश में दिवाली पर बोनस मिलने को लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हितों को देखते हुए दिवाली पर बोनस देने का फैसला किया हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों व जिला पंचायत के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस मिलेगा.

पिछले साल की तरह  बोनस की 75 प्रतिशत धनराशि भविष्य निधि खाते में जमा की जायेगी, जबकि 25 प्रतिशत धनराशि का नकद भुगतान किया जायेगा. जो कर्मचारी भविष्य निधि खाते के सदस्य नहीं है, उन्हें धनराशि का आहरण कर उससे एनएससी प्रदान की जाएगी अथवा सम्बन्धित धनराशि पीपीएफ खाते में जमा की जायेगी.

जो कर्मचारी अधिवर्षता की आयु पर 31 मार्च, 2020 के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं, अथवा 30 अप्रैल, 2021 तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उनको अनुमन्य तदर्थ बोनस की सम्पूर्ण धनराशि का नकद भुगतान किया जायेगा.

तदर्थ बोनस के भुगतान की गणना के लिए मासिक परिलब्धियों की अधिकतम सीमा 7000 रूपए होगी. तदर्थ बोनस के लिये एक माह में औसत दिनों की संख्या 30.4 के आधार पर दिनांक 31 मार्च, 2020 को ग्राह्य परिलब्धियों के अनुसार 30 दिन की परिलब्धयां आगणित की जाएंगी.

31 मार्च, 2020 को वास्तविक औसत परिलब्धियां 7000 रूपए से ज्यादा होने की स्थिति में 7000 रूपए की परिकल्पित परिलब्धि मानकर दिनांक 31 मार्च, 2020 को 30 दिन की परिलब्धियां तदर्थ बोनस के रूप में दी जाएंगी। तदर्थ बोनस की सुविधा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी मिलेगी.

ऐसे दैनिक वेतन कर्मचारी, जिन्होंने 06 कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों में 31 मार्च, 2020 को 03 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक लगातार कार्य किया हो और प्रत्येक वर्ष कम से कम 240 दिन कार्य किया हो और 05 कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों के मामले में 03 या इससे अधिक वर्ष में हर वर्ष 206 दिन कार्यरत रहे हों.

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के मामले में तदर्थ बोनस के आगणन हेतु अधिकत्तम् मासिक परिलब्धियां 1200 रूपए प्रतिमाह मानी जायेगी. बता दें कि प्रदेश में 8,80,187 अराजपत्रित राज्य कर्मचारी, 6,000,00 राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व  तथा 2000 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी इस दायरे में आते हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो प्रेस कांयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो प्रेस कांफ्रेस कर मजदूरों से पूछा कोई दिक्कत तो नहींफ्रेस कर मजदूरों से पूछा कोई दिक्कत तो नहीं

Related posts

NCC Rally को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- ड्र्ग्स से दूर रहें भारत का भाग्य बना सकते हैं युवा

Neetu Rajbhar

असिस्टेंट रजिस्ट्रार के कोरोना पॉज़िटिव निकलने के बाद प्रयागराज उच्च न्यायालय पूरी तरह बंद

Shubham Gupta

लालू को घेरने के लिए सामने आए सुशील मोदी, 3 तलाक फैसले का किया स्वागत

Pradeep sharma