Breaking News featured छत्तीसगढ़ देश राज्य शख्सियत

शिल्पकार ने बनाया 40 घंटे तक जलने वाला मिट्टी का दीया, मिला नेशनल मेरिट अवार्ड

40 घंटे तक जलने वाला मिट्टी का दीया

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में रहने वाले एक शिल्पकार अशोक चक्रधारी ने 24 से 40 घंटे तक जलने वाला मिट्टी का दीया बनाया है. इसके लिए अशोक चक्रधारी को नेशनल मेरिट अवार्ड प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया है. बता दें कि अशोक चक्रधारी पेशे से एक शिल्पकार है और कई सालों से वह इसी पेशे से जुड़े हुए है. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा अदभुत मिट्टी का दीया बनाया हैं. जो 24 से 40 घंटे तक लगातार जलता है. इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया हैं.  उनका कहना हैं कि उन्होंने 35 साल पहले एक ऐसा ही दीया देखा था और उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये दीया बनाया हैं

अशोक चक्रधारी ने बताया, “मुझे इस साल नवरात्रि में किसी ने फोन करके बताया कि आपने जो दीया बनाया है, हमें भी वैसा दीया चाहिए। मुझे पता चला कि वीडियो वायरल हो गया है जिसके कारण मुझे लोग कॉल कर रहे हैं। हम रोज़ 50-60 ऐसे विशेष दीए बना रहे हैं। हमने इसकी कीमत 200 से 250 रुपये रखी है।” https://t.co/13J7yIyHTf

वीडियो वायरल होने के बाद आ रही डिमांड

उनके इस कारनामे से सब हैरान है. अशोक चक्रधारी ने बताया ने बताया कि पता नहीं कैसे उनका ये वीडियो वायरल हो गया है. जिसके बाद से उनके इस दिए को लोग फ़ोन करके खरीदने की बात कह रहे हैं. इसी तरह यह मांग लगतार बढ़ती ही जा रही हैं. अब बड़ी संक्या में लोग अशोक चक्रधारी को फोन कॉल करके दीए की डिमांड कर रहे है. लोग फोन करके दीए के लिए ऑर्डर दे रहे है.

200 से 250 रूपए हैं दीये की कीमत

शिल्पकार अशोक चक्रधारी ने बताया, “35 साल पहले मैंने एक दीया देखा था, उसी को याद करके मैंने ये दीया बनाया है. मुझे इस साल नवरात्रि में किसी ने फोन करके बताया कि आपने जो दीया बनाया हैं,  हमें भी वैसा दीया चाहिए. मुझे पता चला कि मेरा वीडियो वायरल हो गया हैं.  जिसके कारण मुझे लोग कॉल कर रहे है. हम रोज 50 से 60 ऐसे विशेष दीए बना रहे है. जिसकी कीमत 200 से 250 रूपए रखी हैं.”

मुल्तानी मिट्टी से ठीक हो जाएंगे दाग-धब्बे

 

Related posts

कांग्रेस ने जारी की हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट

Rani Naqvi

एक्साइज सब इंस्पेक्टर (SI) के पास से 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

rituraj

कल से 25 नवम्बर 2018 तक मनाया जाएगा ‘कौमी एकता सप्ताह’

mahesh yadav