यूपी

सब पचड़े छोड़िए और 2017 में सरकार बनाइए- सीएम अखिलेश

CM Akhileshs photo appeared in the ration card and bag सब पचड़े छोड़िए और 2017 में सरकार बनाइए- सीएम अखिलेश

लखनऊ। प्रदेश में समाजवादी परिवार में मचे घमासन के बीच आज सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी के मंत्री,विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक कर ,मुख्यमंत्री विकास रथ,रजत जयंती की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

cm-akhileshs-photo-appeared-in-the-ration-card-and-bag

दोनों कार्यक्रमों को सीएम अखिलेश ने सफल बनाने का दिया निर्देश देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है हम जनता के बीच जा रहे हैं। सभी लोग मिलकर कार्यों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करें। कुछ लोग हमारे खिलाफ साजिश कर रहे है, रथ रोकना चाहते है, हमें अब सबको दिखाना होगा, रथ भी चलेगा, रजत जयंती भी होगी।

इसके साथ की कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए सीएम अखिलेश ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है, विकास रथ, रजत जयंती की तैयारी में जुटो और गांव-गांव प्रचार में जुटकर जनता को साथ जोड़ो। सब पचड़े छोड़िए और 2017 में सरकार बनाइए। इन्हीं कथनों के साथ कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग खत्म करते हुए सीएम अखिलेश ने कार्यकर्ताओं निर्देशित किया।

Related posts

राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से बढ़ा बाढ़ का खतरा

Breaking News

बीमार पत्नी को ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस, ठेले पर लादकर पहुंचा अस्पताल

bharatkhabar

लव जिहाद को लेकर योगी सरकार ने अपनाया कड़ा रुख, कानून का उल्लंघन करने पर होगी भारी जुर्माने के साथ 10 साल की सजा

Trinath Mishra