यूपी

सब पचड़े छोड़िए और 2017 में सरकार बनाइए- सीएम अखिलेश

CM Akhileshs photo appeared in the ration card and bag सब पचड़े छोड़िए और 2017 में सरकार बनाइए- सीएम अखिलेश

लखनऊ। प्रदेश में समाजवादी परिवार में मचे घमासन के बीच आज सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी के मंत्री,विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक कर ,मुख्यमंत्री विकास रथ,रजत जयंती की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

cm-akhileshs-photo-appeared-in-the-ration-card-and-bag

दोनों कार्यक्रमों को सीएम अखिलेश ने सफल बनाने का दिया निर्देश देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है हम जनता के बीच जा रहे हैं। सभी लोग मिलकर कार्यों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करें। कुछ लोग हमारे खिलाफ साजिश कर रहे है, रथ रोकना चाहते है, हमें अब सबको दिखाना होगा, रथ भी चलेगा, रजत जयंती भी होगी।

इसके साथ की कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए सीएम अखिलेश ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है, विकास रथ, रजत जयंती की तैयारी में जुटो और गांव-गांव प्रचार में जुटकर जनता को साथ जोड़ो। सब पचड़े छोड़िए और 2017 में सरकार बनाइए। इन्हीं कथनों के साथ कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग खत्म करते हुए सीएम अखिलेश ने कार्यकर्ताओं निर्देशित किया।

Related posts

नोएडा: लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 1 की मौत

Pradeep sharma

56 इंच के सीने का नतीजा, चीन पर भारत की कूटनीतिक जीत- केशव प्रसाद मौर्य

Pradeep sharma

प्रयागराजः मृत पड़े 71 कुओं को फिर से किया जायेगा पुनर्जीवित, जलकल विभाग ने दिया निर्देश

Shailendra Singh