Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी राज्य

करोड़ो की ठगी करने वाला अफ्रीकन गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, इन शहरों को बनाया था अपना टारगेट

87847075 9dd7 4954 adcc 33d4748dd834 करोड़ो की ठगी करने वाला अफ्रीकन गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, इन शहरों को बनाया था अपना टारगेट

नोएडा। बुधवार को कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर और साइबर क्राइम सैल को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी। साइबर सैल ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग की करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय अफ्रीकन गैंग को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। पकड़ गए बदमाशों के पास से 10 हजार की नकदी और कई अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला कि इन अभियुक्तों के खिलाफ थाने में सैकड़ों केस पंजीकृत हैं।

इन इलाको में करते थे ठगी-

बता दें कि सरकार द्वारा आम आदमी को जीवन यापन करने के लिए अनेक सुविधाएं दी जा रही है। फिर भी जो लोग एक बार गलत रास्ता चुन लेते हैं वे उससे कभी भी पीछे नहीं हटते हैं। आज गौतमबुद्धनगर और साइबर क्राइम सैल ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग की करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय अफ्रीकन गैंग को गिरफ्तार कर एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह एटीएम से अवैध रूप से पैसे निकालने के अपराध में पिछले 1 वर्ष से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरूग्राम तथा दिल्ली में सक्रिय था। साइबर सैल लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ओमोन बेन्सन ओगबीडे पुत्र माइकल ओगबीडे निवासी लागोस नाईजीरिया हाल को फ्लैट न. ए-502 स्टैलर माई सिटी होम्स ओमीक्रान-3 थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे आरोपी जोनसन उसारो पुत्र उसारो निवासी केन्या हाल को पता फ्लैट न. ए-1205 कासा ग्रान्ड सेक्टर चाई-5 ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है।

ये हुआ बरामद-

पुलिस ने जांच के दौरान अभियुक्तों के पास से 96 री-राइटेबल एटीएम कार्ड, 2 कार्ड क्लोनिंग मोड्यूल, 2 लैपटाॅप, 7 मोबाइल फोन, 2 पिनहाल कैमरा, 3 पिनहाल कैमरा बैटरी, 1 डेटाकार्ड, 2 पेनड्राइव, 1 मेमोरी कार्ड, 17 सीट डेबिट कार्डों का डाट एंव अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण तथा 10,000 रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। ये आरोपी उसी एटीएम को अपना टारगेट बनाते थे जिनमें कोई गार्ड नहीं होता था।

Related posts

केदारनाथ धाम के खुले कपाट, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

Rahul

MP BJP Candidate List: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 39 उम्मदीवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें किसको मिला टिकट

Rahul

डीयू ने प्रवेश परीक्षा की तारीख का किया ऐलान, 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच में होगी परीक्षाएं

Nitin Gupta