Breaking News featured देश धर्म भारत खबर विशेष यूपी

मनोज तिवारी का वो शब्द, जिसके लिए सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर ट्रोल, जानिए पीछे की पूरी कहानी

8850cd64 21ac 439b 88f0 6c2203a6edcb मनोज तिवारी का वो शब्द, जिसके लिए सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर ट्रोल, जानिए पीछे की पूरी कहानी

नई दिल्ली। दशहरे के मौके पर देश में जगह-जगह रामलीला शुरू हो जाती है। जिसमें भक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपनी कला प्रदर्शन करते हैं। कोरोना के चलते अयोध्या में होने वाली रामलीला का प्रसारण सीधे तौर पर यूट्यूब और सोश मीडिया के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें नेता से लेकर अभिनेता तक अपना किरदार बखूबी निभा रहे हैं। अंगद का किरदार निभाने वाले भाजपा के सांसद मनोज तिवारी रामलीला में प्रदर्शन के दौरान अपने द्वारा बोले गए शब्द को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने शुरू हो गए हैं।

बता दें कि रविवार यानि 25 अक्टूबर 2020 को दशहरा है। और इसी के साथ आज शनिवार को अयोध्या में होने वाली रामलीला का समापन होगा। अयोध्या में होने वाली रामलीला इस बार कोरोना काल में भी बहुत लोकप्रिय साबित हो रही है। रामलीला में नेता से लेकर अभिनेता तक अभिनय कर रहे हैं। जिनमें बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी बाली के पुत्र अंगद का किरदार निभा रहे हैं। वहीं बाली का किरदार नेता मुखिया गुर्जर निभा रहे हैं। बीजेपी सांसद रविकिशन भरत, शाहबाज खान रावण, हरियाणवी कलाकार कवितस जोशी माता सीता, विंदु दारा सिंह हनुमान, असरानी नारद मुनि और राकेश बेदी विभीषण आदि अपना-अपना किरदार निभा रहे हैं। इन सब के चलते सोशल मीडिया पर मनोज तिवार का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मनोज तिवारी मंच पर पहुंचकर शहबाज बने रावण से संवाद कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने संवाद करते हुए कह दिया कि एक सेकेंड-एक सेकेंड। जिसके बाद स वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने शुरू हो गए।

राज्य के संस्कृति, पर्यटन विभाग तथा अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से होने वाली यह रामलीला भी आकर्षण के केंद्र में हैं। अयोध्या की रामलीला का हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, तमिल, भोजपुरी, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्थानी, हरियाणवी, बंग्ला समेत कुल 14 भाषाओं में इसका प्रसारण हो रहा है। इसी के चलते एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि एक सेकेंड-एक सेकेंड हनुमान हमारी टीम में हैं।

Related posts

छत्तीसगढ़: अटल जी की श्रृध्दांजली सभा में बीजेपी के मंत्रियों ने लगाए ठहाके

mahesh yadav

‘सलमान खुर्शीद के बयानों का है आदर’, जन आक्रोश रैली में बोले राहुल गांधी

rituraj

VHP ने सीएम योगी की ‘जनसंख्या नीति’ पर उठाए सवाल, कहा दोबारा करें विचार

Shailendra Singh