Breaking News featured देश

‘सलमान खुर्शीद के बयानों का है आदर’, जन आक्रोश रैली में बोले राहुल गांधी

rahul gandhi 1 'सलमान खुर्शीद के बयानों का है आदर', जन आक्रोश रैली में बोले राहुल गांधी

रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में ‘जन आक्रोश रैली’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। बता दें कि राहुल गांधी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इस रैली का उद्देश्य मोदी सरकार की नाकामियां गिनाना बताया था।

 

rahul gandhi 1 'सलमान खुर्शीद के बयानों का है आदर', जन आक्रोश रैली में बोले राहुल गांधी
जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Picture Credit: Twitter)

 

इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह, पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। मंच पर उपस्थित सलमान खुर्शीद के बयानों का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हाल ही में सलमान खुर्शीद जी ने अपने अलग विचार रखे थे। हमारे वरिष्ठ हैं हम उनका और उनकी बातों का आदर करते हैं। हमारी पार्टी में बड़ों का सम्मान और इज्जत दोंनों है। भारतीय जनता पार्टी में केवल दो लोगों की सम्मानता है। एक नरेंद्र मोदी दूसरे अमित शाह भाईसाहब। बता दें कि पिछले दिनों सलमान खर्थीद ने पार्टी से इतर कई बयान दिए थे। खुर्शीद ने कांग्रेस की तरफ से सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर पार्टी का समर्थन नहीं करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के नजरिए या फैसले से असहमत होने पर महाभियोग नहीं लाया जा सकता है। महाभियोग को गंभीर मुद्दा बताते हुए उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया था।

 

वहीं खुर्शीद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वार्षिक महोत्सव पर भी एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए थे। उन्होंने वहां बाबरी मस्जिद पर छात्रों के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुस्लिमों के खून के धब्बे हैं। खुर्शीद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि चूंकि मैं कांग्रेस का नेता हूं इसलिए मुस्लिमों के खून के दाग मेरे दामन में भी हैं, लेकिन ये आप पर ना लगें इसलिए आप इन घटनाओं से सीखें।

 

गौरतलब है कि उस वक्त कांग्रेस के प्रवक्ता पीएल पुनिया ने उनके इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि ‘सलमान खुर्शीद के बयान से कांग्रेस पार्टी असहमत है। ये बात सभी को मालूम होनी चाहिए कि देश के आजाद होने से पहले और बाद में भी कांग्रेस ही सिर्फ ऐसी पार्टी रही है, जिसने एक समानतावादी समाज बनाने के लिए काफी काम किया है। कांग्रेस पार्टी समाज के सभी वर्गों और लोगों को साथ लेकर चलती आई है।’

Related posts

अमेरिका देगा भारत को गार्जियन ड्रोन

Rani Naqvi

जानें इस बार कब पड़ रही है सोमवती अमवस्या, क्या होता है महत्व ?

Saurabh

यूपी के फतेहपुर में देसी शराब पीने से दो की मौत

Pradeep Tiwari