featured उत्तराखंड देश बिहार यूपी राज्य

नहीं खराब करना चाहते त्योहारों का मजा तो कोरोना को लेकर मानें स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील

home ministry advisory

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. नवरत्रि चल रही है, दशहरा आने वाला है और फिर आएगी दीपावली. त्योहारों का मतलब है खूब सारी मस्ती, मिठाईयां और खुशियां ही खुशियां, लेकिन इस बार इन खुशियां के साथ-साथ एक ओर चीज है जो हमारी खुशियों को खराब कर सकती है. जी हां और वो है ‘कोरोना वायरस’ लेकिन हम अपनी सावधानी और सतर्कता के साथ अपनी खुशियों को ग्रहण लगने से बचा सकते हैं. त्योहारों के समय कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की गाइडलाइंस का पालन करके. इसके लिये सरकार भी लगातार देशवासियों से अपील कर रही है.

त्योहारों के दौरान सरकार ने लोगों को सार्वजनिक समारोहों से बचने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और त्योहार मनाने को अपने घरों तक सीमित रखने की सलाह दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक सलाह में लोगों से अपील की गई है कि त्योहारों के मौसम और सर्दियों के महीनों में कोरोना को लेकर अति सजग रहने की जरूरत है, क्योंकि इस कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.

स्वास्थय मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है-
‘त्योहारों की तैयारी के बीच सुरक्षा को अनदेखा ना करें। हर समय, हर जगह कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें। 2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी’

 

home ministry advisory for people in festive season
त्योहारों के मौसम और सर्दियों के महीनों में कोरोना को लेकर बरतें सावधानी

हमारे कोरोना वॉरियर्स 24 घंटे काम कर रहे हैं ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि हम COVID-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में विजयी हों. इसलिये आप शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ही अपने हिस्से का काम करें ताकि हंसी-खुशी आप अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखते हुए इन त्योहारों को मना सकें.

Related posts

यूपी पुलिस के दरोगा को भारी पड़ा रंगबाजी करना पड़े दे दना दन कंटाप

piyush shukla

LAC पर चीन ने 50 हजार सैनिक और मिसाइल की तैनात, भारत भी मुश्तैद

Samar Khan

दिल्ली विधानसभा में पेश होगा बजट का संशोधन अनुमान

Rahul srivastava