featured जम्मू - कश्मीर दुनिया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से ED कर रही पूछताछ

Farooq Abdullah

श्रीनगर – जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में पैसों की गड़बड़ी के मामले में ये पूछताछ हो रही है। ईडी की टीम श्रीनगर स्थित पूर्व सीएम के घर पहुंची है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है इस मामले में इससे पहले भी उन्हें ईडी ने तलब किया था।

जानकारी की मुताबिक, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ में कथित 113 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। हालांकि यह मामला काफी पुराना है। मामले की जांच पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही थी, लेकिन, अब अदालत ने इसे सीबीआई के हवाले सौंपा है था। बाद में इस पूरे केस में ईडी की एंट्री हुई थी।

जांच में आयी थी ये बात सामने –
सीबीआई की जांच में ये बात सामने आई थी कि BCCI ने 2002 से 2012 के बीच JKCA को राज्य में खेल का बढ़ावा देने के लिए 113 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन इस फंड को पूरी तरह खर्च नहीं किया गया। आरोप है कि इसमें से 43.69 करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन किया गया और इस पैसे को खिलाड़ियों पर भी खर्च नहीं किया गया।

फारूक अब्दुल्ला के साथ ये भी है आरोपी –
एजेंसी के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते हुए पैसों का गबन हुआ था। यह 113 करोड़ रुपए का घोटाला है। फारूक अब्दुल्ला के साथ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जम्मू कश्मीर बैंक का एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर इस मामले के आरोपी हैं।

Related posts

24 घंटे में सामने आए कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े, देश में अब तक मरीजों का संख्या 566841

Rani Naqvi

रेप केस में फरार आरोपी गायत्री प्रजापति लखनऊ से गिरफ्तार

shipra saxena

सात साल बाद चीन से इस मामले में बहुत आगे होगा भारत

Rani Naqvi