featured देश

24 घंटे में सामने आए कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े, देश में अब तक मरीजों का संख्या 566841

बिहार कोरोना 1 24 घंटे में सामने आए कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े, देश में अब तक मरीजों का संख्या 566841

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में इस वक्त कोरोना वायरस के मरीज बढ़ कर 5,66,841 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 18,522 नए मामले सामने आए हैं, और वहीं पिछले 24 घंटे में 418 मरीजों की मौत हो गई है। इस बीच अच्छी खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 3,34,822 है। देश में अब तक COVID-19 की वजह से 16,893 लोगों की मौत हुई है। देश में रिकवरी रेट 59.06 प्रतिशत है, जबकि पॉज़िटिविटी दर 8.80 फीसदी हो गई है।

बता दें कि कोरोना मामलों के लिहाज से देश में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश शीर्ष 5 राज्यों में शुमार हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा 169883 हो गई है। जिसमें से 7610 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 5257 नए मामले और 181 लोगों की मौत होने की सूचना है।

https://www.bharatkhabar.com/talks-between-india-and-china-army-will-be-once-again/

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों की तादाद 85,161 हो गई है। कुल 2680 लोगों की मौत हुई जबकि पिछले 24 घंटे में  2084 नए केस आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से तीसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 3949 नए मामले आए हैं और 62 लोगों की जान गई है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 86,000 के पार पहुंच गया है।

Related posts

चुनावों के मद्देनजर तीन सदस्यीय कमेटी गठित, रखी जाएगी चुनावी खर्चे की निगरानी

Trinath Mishra

उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, नहीं चाहिए किसी मामले में सहमति

Ankit Tripathi

मोदी पर ममता का वार, कहा चाय वाले मोदी अब पेटीएम वाले

Rahul srivastava