featured Breaking News देश

सुषमा ने जताया भरोसा, एनएसजी का सदस्य बनेगा भारत

sushma swaraj 01 सुषमा ने जताया भरोसा, एनएसजी का सदस्य बनेगा भारत

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को इस बात पर भरोसा जताया है कि भारत को परमाणु आपूतिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता मिल जाएगी और साथ ही स्पष्ट किया कि वह किसी अन्य देश के आवेदन का विरोध नहीं करेगा।

Sushma Swaraj

सुषमा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन एनएसजी की सदस्यता को लेकर भारत का विरोध नहीं कर रहा, वह सिर्फ प्रक्रिया के मानदंडों की बात कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि हम चीन को भी मनाने में कामयाबी हासिल कर लेंगे।

एनएसजी में पाकिस्तान की सदस्यता के सवाल पर सुषमा ने कहा, ‘भारत एनएसजी में किसी भी देश के प्रवेश का विरोध नहीं करेगा। भारत केवल यही चाहता है कि सदस्यता के आवेदन पर विचार मेरिट के आधार किया जाए। पाकिस्तान के साथ जटिल मुद्दे हैं जिनको हल किया जाना है।

पाकिस्तान के साथ संबंधों पर सुषमा ने ने दोटूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत मित्रता के प्रतिबद्ध है लेकिन वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा।

Related posts

नोएडा में फिर गैंगरेप, 2 युवकों ने चलती कार में युवती से किया दुष्कर्म

Breaking News

मोदी के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ देंगे नए मंत्री : शाह

bharatkhabar

भारत में राजनीतिक निर्णय लेने में शक्ति का अत्यधिक केंद्रीकरण एक समस्या-रघुराम राजन

mahesh yadav