featured Breaking News देश

सुषमा ने जताया भरोसा, एनएसजी का सदस्य बनेगा भारत

sushma swaraj 01 सुषमा ने जताया भरोसा, एनएसजी का सदस्य बनेगा भारत

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को इस बात पर भरोसा जताया है कि भारत को परमाणु आपूतिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता मिल जाएगी और साथ ही स्पष्ट किया कि वह किसी अन्य देश के आवेदन का विरोध नहीं करेगा।

Sushma Swaraj

सुषमा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन एनएसजी की सदस्यता को लेकर भारत का विरोध नहीं कर रहा, वह सिर्फ प्रक्रिया के मानदंडों की बात कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि हम चीन को भी मनाने में कामयाबी हासिल कर लेंगे।

एनएसजी में पाकिस्तान की सदस्यता के सवाल पर सुषमा ने कहा, ‘भारत एनएसजी में किसी भी देश के प्रवेश का विरोध नहीं करेगा। भारत केवल यही चाहता है कि सदस्यता के आवेदन पर विचार मेरिट के आधार किया जाए। पाकिस्तान के साथ जटिल मुद्दे हैं जिनको हल किया जाना है।

पाकिस्तान के साथ संबंधों पर सुषमा ने ने दोटूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत मित्रता के प्रतिबद्ध है लेकिन वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा।

Related posts

अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी, मरने के बाद पहचान को तरस रही लाशें

Shailendra Singh

पेट्रोलिंग रिसीविंग में हुई देरी तो दबंगों ने कर्मचारियों से की मारपीट, लूटे 50 हज़ार रूपए !

Rahul

भारत-चीन के विवाद से क्यों परेशान है ब्रिटेन? पीएम बोरिस जॉनसन का बड़ा बयान..

Mamta Gautam