Breaking News featured देश राज्य

स्वामित्व योजना की शुरुआत करेंगे PM मोदी, सवा लाख लोगों को मिलेगा लाभ

PM Modi
  • भारत खबर || नई दिल्ली

वैश्वीक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों की सहायता के लिए एक बड़ा ही ऐतिहासिक कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही  स्वामित्व योजना swamitva-yojana की शुरुआत करेंगे। जिसमें लगभग सवा लाख लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जाएंगे बताते चलें कि यह प्रॉपर्टी कार्ड मोबाइल फोन नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजे जाएंगे। जिसमें एक लिंक भेजा जाएगा और उस लिंक के जरिए यह प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड हो सकेगा।

PM Modi

बताते चलें कि अपने देश के नागरिकों की सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने  swamitva-yojana का अहम कदम उठाया है। जिससे देश के नागरिकों सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम उठाने पर पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनंत बधाई दीं है। उनके इस कार्य की सराहना की।

Swamitva Yojana

बताते चलें कि देश के 6 राज्यों की 763 पंचायतों से लगभग सवा लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के 346 और हरियाणा के 221 महाराष्ट्र के 100 और मध्यप्रदेश के 44 और कर्नाटक की दो पंचायतें शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की शुरुआत करने के बारे में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कहा कि भारतीय पंचायतीराज मंत्रालय के तहत इस swamitva-yojana योजना का शुभारंभ किया जाएगा और जिसमें लगभग सवा लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Related posts

छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री ने भरतपुर में 65.62 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

mahesh yadav

आदिवासी नायक व स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा बलिदान के प्रतीक थे: कमलनाथ

Trinath Mishra

21 साल के उत्तराखंड में, 12 मुख्यमंत्री, क्या अभिशप्त है मुख्यमंत्री का सरकारी बंगला?

Saurabh