Breaking News featured जम्मू - कश्मीर राज्य

ISI को सूचना भेजना वाला पाकिस्‍तानी जासूस गिरफ्तार

ISI

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI हमेशा से ही अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने की ताक में रहती हैं। इसी के चलते एक शख्‍स को ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार युवक के पास से 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनका इस्तेमाल करके वह पाकिस्तान को महत्‍वपूर्ण सूचनाएं भेजने के लिए करता था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं और मामले की जांच की जा रही हैं।

युवक से पूछताछ के बाद पता चला कि वह अब तक BSF और सेना से जुड़ी कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां सीमा पार पहुंचा चुका हैं। आरोपी 2018 से इस काम में लगा हुआ था।

2018 से हैं ISI से संपर्क

जानकारी के अनुसार, एजेंसियों को सूचना मिली कि सांबा के अबताल काटलां इलाके का रहने वाला एक युवक ISI के संपर्क में हैं। जिसके बाद से एजेंसियों की तरफ से उस पर नजर रखी गई। इसके बाद उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक की पहचान कुलजीत कुमार के रूप में हुई हैं। युवक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह साल 2018 में पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आया था। इसके बाद उसने पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी के कहने पर उसने सीमा पार सोशल साइटों के माध्यम से फोटो, वीडियो और अन्य प्रकार की जानकारी भेजने लगा।

सेना कैंप की भेजी जानकारी

आरोपी युवक काबुल करते हुए बताया कि वह सांबा से लेकर कठुआ बॉर्डर तक के फोटो भेज चुका हैं। इसके अलावा हाइवे पर स्थित सेना के कैंप की जानकारी नहीं भेज चुका हैं। सांबा जिले के महत्वपूर्ण इलाको के फोटो भी भेजी गयी हैं।

पाकिस्तान से सटी सीमा पर भारतीय सेना ने दो ड्रग तस्कर मारे

आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि पिछले दिनों सांबा में जो सुरंग मिली थी या फिर सांबा से कठुआ बार्डर पर जो नशे की बड़ी खेप बरामद हुई थी, उसमें इसका कोई रोल है या नहीं। युवक दवारा दी गई जानकारी के जरिये से इस इलाके में ड्रोन से हथियार फेंके गए थे। युवक से पूछताछ में पता चला कि उसे सीमा पार से पैसे भी आये हैं। फ़िलहाल पुलिस ने उसे अदालत में पेश करके रिमांड पर ले लिया हैं और उसके मोबाइल फोन की डिटेल निकाली जा रही हैं।

Related posts

देव दिवाली पर जगमगाया पूरा भारत, देखिए तस्वीरें

Neetu Rajbhar

भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार देखने को मिल रहा : योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh

Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती फिर नजरबंद, घर के बाहर खड़ी CRPF की गाड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी

Rahul