Breaking News featured छत्तीसगढ़ राज्य

छत्तीसगढ़ में महिला के साथ गैंगरेप, पीड़िता ने की खुदकुशी, पांच आरोपी गिरफ्तार

महिला के साथ गैंगरेप

छत्तीसगढ़ में गैंगरेप का मामला सामने आया हैं। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक महिला के साथ 7 लोगों ने गैंगरेप किया था। कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 नाबालिगों सहित 7 लोगों ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद पीड़िता ने खुदकुशी कर ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं जानकारी मिलते ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही बताया कि पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया हैं। FIR दर्ज करके आगे की जांच जारी हैं।

पीड़िता के परिवार का पुलिस पर आरोप

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि युवती के साथ 19 जुलाई को 7 युवकों ने गैंगरेप किया था। अगले दिन युवती ने आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने युवती के शव को गांव से दूर दफना दिया था। पीड़िता के चाचा का आरोप हैं कि उन्होंने गैंगरेप के बाद ही शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। हालांकि, पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के दावे को खारिज कर दिया हैं। वहीं, आज एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुधवार को स्थानीय मीडिया में खबरों के दिखाए जाने के बाद घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद अब इस मामले की जांच की जा रही हैं।

बीजेपी ने भूपेश बघेल सरकार पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी भूपेश बघेल सरकार को घेरने में लगी हुई हैं। विपक्षी नेता धरमलाल कौशिक ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियां बस्तर से बलरामपुर तक कहीं भी सुरक्षित नहीं, ये कैसा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने चले है। जहां बेटियों पर हो रही घटनाओं पर असंवेदनशील प्रदेश की सरकार के पास संवेदना के दो शब्द भी नही है। लेकिन वो हाथरस केस पर अपने दिल्ली दरबार को खुश करने के सियासी ड्रामा में लगे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रदेश की असफल सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही हैं।

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स से कोरोना वायरस से संक्रमित एक गर्भवती महिला समेत दो मरीजों को इलाज से दी गई छुट्टी 

 

Related posts

हिजाब विवाद पर आज भी नहीं हुआ कोई फैसला, कल फिर होगी कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई

Saurabh

पूछताछ करने बांदा जेल पहुंची बाराबंकी पुलिस, मुख्तार ने कबूली एंबुलेंस कनेक्शन वाली बात

Shailendra Singh