Breaking News featured मनोरंजन

एक्ट्रेस पायल घोष ने हाईकोर्ट में ऋचा चड्ढा से बिना शर्त मांगी माफ़ी

पायल घोष

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने बुधवार को हाईकोर्ट में ऋचा चड्ढा से बिना शर्त मांफी मांगी और अपने बयान पर खेद प्रकट किया। यौन उत्पीड़न मामले में ऋचा चड्ढा के मानहानि नोटिस के बाद पायल घोष ने हाईकोर्ट में मांफी मांगते हुए उस विवाद को खत्म कर लिया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी किया है। जिसे देखकर लगता है कि अब पायल घोष का रुख ऋचा चड्ढा पर नरम पड़ गया है।

पायल ने ट्वीट कर किया साफ़

पायल घोष ने ट्वीट कर अब स्पष्ट कर दिया है कि उनकी लड़ाई सिर्फ अनुराग कश्यप से हैं। उनका ऋचा चड्ढा से कोई विवाद नहीं हैं। पायल ने अपने ट्वीट में लिखा, “ऋचा चड्ढा से मेरा कोई लेना-देना नहीं हैं. महिला होने के नाते हमें एक दूसरे साथ खड़ा होना पड़ेगा. मैं नहीं चाहती कि उनका या मेरा किसी भी तरह से उत्पीड़न हो. मेरी लड़ाई सिर्फ अनुराग कश्यप से है. मैं उसी पर फोकस करूंगी. लोगों को उनका असली चेहरा दिखना चाहिए.

पायल ने ऋचा के खिलाफ पड़ी नरम

पायल के इस ट्वीट से साफ़ करने कि कोशिश की उनकी लड़ाई ऋचा से नहीं हैं। इसलिए उन्होंने ऋचा के खिलाफ नरम रुख अपना लिया हैं। साथ ही इससे यह भी साफ़ होता हुआ दिखाई दे रहा हैं कि मानहानि नोटिस के बाद पायल अब ऋचा के खिलाफ बोलने से बचने वाली है। लेकिन उनकी अनुराग कश्यप के खिलाफ लड़ाई वैसे ही जारी रहेगी।

कोर्ट में पायल के तल्ख तेवर बदले

बता दें कि पायल ने कोर्ट के फैसले से पहले ट्वीट किया था कि “मांफी मांगने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। लेकिन कोर्ट में जाते ही पायल ने न सिर्फ अपना रुख बदला बल्कि उन्होंने ऋचा के खिलाफ अपने तल्ख अंदाज को भी नरम कर लिया।

ऋचा चड्ढा ने पायल पर किया 1.1 करोड़ के मानहानि का मुकदमा 

अनुराग के नार्को टेस्ट की मांग

केस में पायल घोष के वकील की तरफ से अनुराग के नार्को टेस्ट की मांग की जा रही हैं। वहीं खुद पायल अपने लिए Y श्रेणी की सुरक्षा की मांग कर रही हैं।उनका कहना हैं कि उनकी जान को खतरा हैं।

Related posts

पुलिस ने जारी किया भारतीय लेफ्टिनेंट उमर फयाज के हत्यारों का स्कैच

kumari ashu

आज AMU को 11 बजे संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास रहेगा पीएम का ये भाषण

Aman Sharma

हरियाणाः गुरुग्राम को मिली 25 नई हाईटैक बसों की सौगात,मंत्री ने भी लिया बस के सफर का आनंद

mahesh yadav