Sputnik News - Hindi-Russia Breaking News featured दुनिया

तकनीकी खराबी आने के बाद यात्री विमान ने की सेंट पीटर्सबर्ग में लैंडिंग: रूसी मीडिया

यात्री विमान

रूसी मीडिया ने बताया, रूसी शहर योशकर-ओला के लिए जाने वाले एक यात्री विमान में एक आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गई।

स्पूतनिक (हिंदी), न्यूज़ एजेंसी रूस

एक यात्री विमान ने पीटर्सबर्ग के पुलकोवो हवाई अड्डे पर एक इमरजेंसी लैंडिंग की है, रूसी मीडिया ने हवाई अड्डे की प्रेस सेवा का हवाला दिया।

इससे पहले, प्रेस सेवा ने कहा कि टेक-ऑफ के बाद, पायलट ने फ्रंट लैंडिंग गियर के साथ तकनीकी खराबी की सूचना दी और प्रस्थान के हवाई अड्डे पर लौटने का फैसला किया।

फ्लाइट ने सेंट पीटर्सबर्ग से योशकर-ओला के लिए 13:35 मास्को समय (10:35 जीएमटी) पर उड़ान भरी, जिसमें 29 लोग सवार थे – 26 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य।

वेबसाइट फ्लाइटरडार के अनुसार, उड़ान सीआरजे -100 विमान है।

एयर इंडिया फ्लाइट की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Related posts

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और झटका

Rani Naqvi

मेरठ पुलिस को इस साल पुराने मामले में मिली बड़ी कामयाबी, बीकॉम की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाने वाला शाकिब गिरफ्तार

Rani Naqvi

अब हर कोई मोदी के करीब आना चाहता है: अमेरिकी थिंक टैंक

bharatkhabar