featured राजस्थान

एयर इंडिया फ्लाइट की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

air india एयर इंडिया फ्लाइट की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

जयपुर। आज सुबह भोपाल से दिल्ली आ रही एयरइंडिया फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी 122 लोग सुरक्षित है। एयरपोर्ट सूत्रो के मुताबिक पहले यह कहा गया कि ए.आई विमान 436 की आपात लैंडिंग का मुख्य कारण बर्ड हिटिंग है। लेकिन बाद में इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई।

air india एयर इंडिया फ्लाइट की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

अधिकारी जानकारी के मुतबाक विमान में फ्यूल लीकेज की वजह से विमान की आपात लैंडिंग कराई गई और लैंडिंग से पूर्व विमान करीब आधे घंटे तक आसमान में उड़ता रहा। जयपुर हवाई अड्डे के डायरेक्टर जयदीप सिंह बलहारा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में खराब मौसम के चलते विमान को जयपुर डाइवर्ट किया गया था। विमान के पायलट ने पहले फ्यूल लीकेज की जानकारी देने के साथ प्रायोरिटी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी लेकिन परमिशन नही मिलने पर विमान की जयपुर में आपात लैंडिंग की गई।

विमान के जयपुर में सुरक्षित प्रायोरिटी लैंडिग के बाद जांच में पता चला कि विमान से फ्यूल लीकेज कर रहा है। इस वजह से फ्यूल कम हो गया है। बलहारा ने बताया कि यात्रियों को वैकल्पिक विमानों से दिल्ली भेजा जा रहा है।

Related posts

झगड़े से अखिलेश को फायदा, पिता से भी ज्यादा बढ़ी लोकप्रियता !

bharatkhabar

प्रदूषण कम करने के लिए घरों से रोजाना नगर निगम इकट्ठा करे कूड़ा_डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

Rahul

Lok Sabha Winter Session: विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा का शीतकालीन सत्र 2 बजे तक स्थगित

Rahul