देश featured

वनों को बचाने का श्रेय जनजातीय समूह को : पीएम मोदी

modi 3 वनों को बचाने का श्रेय जनजातीय समूह को : पीएम मोदी

  • प्रकृति को बिना नुकसान पहंचाए बिना निकाला जाए कोयला और गैस
  • भारत सरकार लगातार राज्य सरकारों के मदद से जमीनों के पट्टे देने का काम कर रही है
  • आदिवासियों के हकों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
  • जनजातियों के जमीन को छीनने का अधिकार किसी का नहीं
  • वनो को बचाने का श्रेय जनजातीय समूह को जाता है
  • अटल जी को धन्यवाद, उनके कार्यकाल में पहली बार जनजाति के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया
  • कला और संस्कृति से भरा हुआ है आदिवासी समूह
  • पूरे देश भर से आदिवासी भाई बहन अपने कलाओं को लेकर आए हैं, इनका हौसला बढ़ाएं
  • जीवन के समान चीजों का चकित करने वाला इस्तेमाल करना जानते हैं आदिवासी भाई
  • शिकायत करना जानते ही नहीं आदिवासी भाई, काम में करते हैं भरोसा
  • संकटो में जीना, अभाव के बीच आनंद को उभारना आदिवासी भाइयों से सीखें
  • आदिवासी समूह के साथ जीवन के महत्पूर्ण समय को बिताया है
  • भारत विविधताओें से भरा हुआ देश है

 

Related posts

वीडियो: नोटबंदी पर अलका के सवालों का कौन देगा जवाब ?

bharatkhabar

पाक विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को बताया अनपढ़, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब भी नहीं पता होगा

rituraj

शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम को लगी चोट, स्टंट करते हुए हाथ फ्रैक्चर!

Shagun Kochhar