Breaking News featured मनोरंजन

मिष्टी चक्रवर्ती के अपने निधन की खबरों का खुद किया खंडन

मिष्टी चक्रवर्ती

बांग्ला और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी ऐक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का शुक्रवार को निधन हो गया था। इसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि कुछ न्यूज रिपोर्ट में कहा जाने लगा कि मिष्टी मुखर्जी के बजाय मशहूर बांग्ला ऐक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती के निधन की खबरें चलने लगी और सोशल मीडिया पर ये खबर फैलने के बाद लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर खुद मिष्टी चक्रवर्ती इस खबर का खंडन किया और कहा कि वह अभी जिंदा हैं और स्वस्थ हैं।

मिष्टी चक्रवर्ती बोलीं- जिंदा हूं मैं

विको गर्ल के नाम से मशहूर और बांग्ला के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं 27 साल की मिष्टी ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को गलत बताते हुए एक पोस्ट की जिसमे उन्होंने एक फेक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “कुछ फेक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैं आज मर गई। भगवान का शुक्र है कि मैं जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं और एक मुझे बहुत आगे तक जाना है साथियो।”

मिष्टी चक्रवर्ती ने हिंदी फिल्मों में भी किया काम

बता दें कि मिष्टी चक्रवर्ती ‘विको टरमरिक’ क्रीम के ऐड से मशहूर है। लेकिन मिष्टी चक्रवर्ती ने साल 2014 में बांग्ला फिल्म ‘पोरिचोई’ से डेब्यू किया था । इसी साल मिष्टी चक्रवर्ती ने सुभाष घई की फिल्म ‘कांची: द अनब्रेकेबल’ से बॉलिवुड में भी डेब्यू किया था। इस फिल्म के अलावा मिष्टी चक्रवर्ती ने ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘बेगम जान’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों में भी भूमिकाएं निभाई हैं।

मिष्टी मुखर्जी का हुआ है निधन

कई आइटम नंबर्स में काम कर चुकीं अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी का शुक्रवार को निधन हुआ था। मिष्टी मुखर्जी ने साल 2013 में फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। मिष्टी मुखर्जी किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रही थीं जिसके चलते शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया। फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ में आइटम सांग करने के बाद मिष्टी मुखर्जी ने निर्देशक राकेश मेहता की फिल्म ‘लाइफ की तो लग गई’ में काम किया था।

अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी का निधन, फेल हुई थी किडनी

Related posts

Rose Day 2022: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, रोज डे के सेलिब्रेशन से पहले जान लें गुलाब के हर रंग का मतलब और इतिहास

Rahul

स्पेन की  113 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, ठीक होकर किया डॉक्टरों का शुक्रिया

Rani Naqvi

शिशु को रोने से रोकने के लिए पिता ने अपने पत्नी के चेहरे और उसके पजामा का मुखौटा पहनाया

Trinath Mishra