#Meerut Breaking News featured देश यूपी राज्य

Hathras Kand: 1 सितम्बर को मेरठ के 90 वार्डों में बंद रहेगी सफाई व्यवस्था

Hathras gangrape victim 7 Hathras Kand: 1 सितम्बर को मेरठ के 90 वार्डों में बंद रहेगी सफाई व्यवस्था
  • भारत खबर || मेरठ 

Hathras Kand में बिटिया के साथ हुई घिनौनी वारदात के बाद जहां पूरे देश में आक्रोश है वही अब इसके लपटें मेरठ तक पहुंच चुके हैं। वाल्मीकि समाज की इस बिटिया को हब्शियों ने दरिंदगी पूर्वक मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।

नगर निगम के 90 वार्डों में नहीं होगी सफाई

मेरठ में सफाई कर्मचारियों ने हाथरस में हुई बेटी के साथ दरिंदगी के मामले में नया ऐलान किया है। सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि विरोध स्वरूप को 90 वार्डों में सफाई कार्य ठप रखेंगे और कोई भी कर्मचारी काम पर नहीं जाएगा। सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम में बैठक करने के बाद यह ऐलान किया है कि 1 सितंबर को मेरठ नगर निगम के 90 वार्डों में सफाई व्यवस्था ठप रहेगी।

Hathras Kand में पुलिस ने परिजनों से नहीं मिलने दिया था

आपको बता दें कि हाथरस की बेटी के अंतिम संस्कार में उसके परिजनों से भी नहीं मिलने दिया क्या और उसके बाद पुलिस ने खुद ही डायर संस्कार कर दिया। परिजन बार-बार रोते और गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उनकी बेटी का अंतिम दर्शन भी नसीब नहीं हुआ।

एसआईटी का हुआ गठन

योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर एसआईटी का गठन कर दिया है तीन सदस्य एसआईटी को जल्द से जल्द इस मामले में जांच कर रिपोर्ट सौंपने और आरोपियों को सजा दिलाने का निर्देश दिया गया है।

CM Yogi 1 Hathras Kand: 1 सितम्बर को मेरठ के 90 वार्डों में बंद रहेगी सफाई व्यवस्था

Related posts

यूपी के आजमगढ़ में एयरक्राफ्ट TB-20 क्रैश, पायलट की मौत

Samar Khan

छत्तीसगढ़ःमुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से ओगरे ने की सौजन्य मुलाकात

mahesh yadav

फ्रांस ने मुस्लिम समुदाय के लिए पेश किया ‘चार्टर ऑफ रिपब्लिकन वैल्यूज, विदेशी हस्तक्षेप होगा प्रतिबंधित

Trinath Mishra