Breaking News featured दुनिया

कुवैत के क्राउन प्रिंस का निधन, मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

शेख सबाह अल अहमद (Sheikh Sabah Al-Ahmed Al-Jaber Al-Sabah) 91 वर्ष के थे
  • भारत खबर || नई दिल्ली 

कुवैत के क्राउन प्रिंस का निधन हो गया है उनकी मौत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। शेख सबाह अल अहमद (Sheikh Sabah Al-Ahmed Al-Jaber Al-Sabah) 91 वर्ष के थे। उन्होंने ने कतर और अन्य अरब देशों (Arab World) के बीच विवाद के कूटनीतिक हल के लिए काफी कोशिशें कीं थी। क्राउन प्रिंस शेख सबाह वर्ष 2006 ने कुवैत के शासन की कमान संभाली थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रॉउन प्रिंस शेख सभा अल अहमद के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि, कुवैत अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के दुखद निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। दु: ख की इस घड़ी में हमारे विचार अल-सबा परिवार और कुवैत राज्य के लोगों के साथ हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुवैत के क्रॉउन प्रिंस भारत के करीबी दोस्त होने के साथ दुनिया की एक महान हस्ती थे। उन्होंने कुवैत में काम करने वाले भारतीय समुदाय की विशेष देखभाल की थी। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उन्होने अपनी अहम भूमिका निभाई।

शेख सबाह अल अहमद (Sheikh Sabah Al-Ahmed Al-Jaber Al-Sabah) 91 वर्ष के थे
शेख सबाह अल अहमद (Sheikh Sabah Al-Ahmed Al-Jaber Al-Sabah) 91 वर्ष के थे

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायतों को प्रदान की 62.21 करोड़ की धनराशि

Samar Khan

इस मंदिर में श्रद्धालुओं को ‘आशीर्वाद’ देता है कुत्ता, VIDEO VIRAL

Rahul

यह है पाकिस्तान का सबसे वजनी व्यक्ति, सेना करवा रही इसका इलाज

bharatkhabar