दुनिया

यह है पाकिस्तान का सबसे वजनी व्यक्ति, सेना करवा रही इसका इलाज

worlds heaviset man in pakistan यह है पाकिस्तान का सबसे वजनी व्यक्ति, सेना करवा रही इसका इलाज

एजेंसी, लाहौर। पाकिस्तान के नूरुल हसन यहां के सबसे वजनी व्यक्तिसों में शुमार हैं उनका इलाज यहां की सेना करा रही है। नूर हसन का वजन 330 किलो है, सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से 55 साल के नूरुल हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे चल-फिर भी नहीं पाते हैं। अब सेना ने उन्हें पंजाब प्रांत के सादिकाबाद जिले से 400 किमी दूर लाहौर के सेना अस्पताल में पहुंचाया है। खास बाद यह रही कि नूर हसन को उनके घर से मुख्य दरवाजे बाहर निकालना संभव नहीं हुआ तो दीवार तोड़नी पड़ी। सोशल मीडिया पर मदद की गुहार के बाद पाक सेना ने हसन को अस्पताल ले जाने और इलाज करवाने का जिम्मा उठाया था। इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हसन के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम किए जाने के आदेश दिए थे।

Related posts

इराक: अलग देश की मांग कर रहे कुर्द पड़े ठंड़े, क्षेत्रिय सरकार हटी पीछे

Breaking News

पीएम मोदी की बराबरी करने के चक्कर में खुद निपटे गए इमरान खान , भारतीय विदेश नीति के सामने कैसे सुपर फ्लॉप हुआ पाकिस्‍तान?

Rahul

अमेरिका में स्टोर के बाहर हुई गोलीबारी में 5 लोग घायल

shipra saxena