Breaking News featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

वॉट्सऐप के इस नए फीचर से यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत

वॉट्सऐप

वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड डिवाइसों के लिए एक नया बीटा अपडेट जारी किया हैं, जो टेस्टिंग उद्देश्यों के लिए एक रीडिज़ाइन किया गया स्टोरेज यूज़ेज सेक्शन लाता हैं। अपडेट की जानकारी देने वाले कुछ स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं। एंड्रॉयड के लिए WhatsApp 2.20.201.9 बीटा वर्जन पहली ही रिलीज किया जा चूका हैं, जिसमे रीडिज़ाइन किए गए स्टोरेज यूज़ेज सेक्शन की झलक देखने को मिलती हैं। यह फीचर यूज़र्स के लिए उनके स्टोरेज को मैनेज को आसान बनाता हैं।

आसानी से मैनेज होगी स्टोरेज

इस सेक्शन में व्हाट्सऐप मीडिया फाइलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्पेस की विस्तार से जानकारी देखने को मिलती हैं। इस सेक्शन में भेजी गयी या प्राप्त की हुई बड़ी फाइल भी आसानी से देखी जा सकती हैं।

फीचर्स को WABetaInfo ने किया ट्रैक

जैसा कि WhatsApp के फीचर्स को ट्रैक करने वाले ब्लॉग WABetaInfo द्वारा बताया गया हैं, एंड्रॉयड के लिए आने वाले व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा अपडेट में यूज़र्स के लिए धीरे-धीरे रीडिज़ाइन किया गया स्टोरेज यूज़ेज सेक्शन जोड़ा जा रहा हैं। हालांकि यह फीचर्स फिलहाल सभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

डिटेल में होगा मीडिया फाइलों का स्पेस

यह WhatsApp पर साझा की गई मीडिया फाइलों द्वारा लिए जाने वाले स्पेस को डिटेल में दिखाता हैं। फॉरवर्ड की गई फाइल्स और बड़ी फाइल्स के लिए सेटिंग्स> डेटा एंड स्टोरेज यूज़ेज> स्टोरेज यूज़ेज> सजेस्ट क्लीन अप ऑप्शन के तहत अलग से एक लिस्टिंग मिलती हैं।

वॉट्सऐप को टक्कर देने आया नया ऐप, जानिए हैरान रह जाएंगे…

गैर जरूरी फाइल को हटाने की सुविधा

यूज़र्स अपनी फाइल्स को तारीख या उनके साइज़ के हिसाब से छांट भी सकते हैं। यह अपडेट यूज़र्स को उनकी गैर-महत्वपूर्ण फॉरवर्ड की गई फाइल्स और उन फाइल्स को तेज़ी से आराम से हटाने में मदद करता है और वह अपने फोन की स्टोरेज को आराम से मैनेज भी कर सकते हैं। WhatsApp ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं कि डेवलपर्स इस फीचर को सभी यूज़र्स के लिए स्टेबल वर्ज़न में कब जारी करेंगे।

Related posts

भारत में पहले एपल स्टोर की ओपनिंग, CEO टिम कुक ने किया उद्घाटन

Rahul

देहरादून में ‘इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन करेंने पहुंचे पीएम मोदी

mahesh yadav

एटा हादसा : DM आदेश के बावजूद खोला गया स्कूल, होगी सख्त कार्रवाई

shipra saxena