Breaking News featured मनोरंजन वायरल

सुशांत की भांजी मल्लिका ने शेयर किया सुशांत का एक साल पुराना मैसेज

सुशांत की भांजी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य अभी तक बना हुआ हैं। उनके जाने से उनके अपने करीबियों की आँखे आज भी नम हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत की भांजियों मल्लिका और कात्यायनी के भी उनके लिए अक्सर पोस्ट करती रहती हैं। उनकी भांजी मल्लिका सिंह ने अपने बर्थडे पर अपने मामा सुशांत को याद किया है। मल्लिका ने इस मौके पर उनका पुराना मेसेज पोस्ट किया हैं।

मल्लिका ने भारी मन से सुशांत को किया याद

सुशांत की भांजी मल्लिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट किये है। एक पोस्ट में उनकी उदास तस्वीर हैं जिसमें वह लोगों को बर्थडे विश करने पर शुक्रिया बोल रही हैं। दूसरा सुशांत का पुराना मेसेज हैं। जिसे उन्होंने शेयर किया हैं।

इस मेसेज में सुशांत ने लिखा था, हैपी बर्थडे माई बेबी, मुझे माफ करना ऐसी जगह फंस गया हूं जहां रिसेप्शन (नेटवर्क) नहीं है, तुम्हें फोन करने की कोशिश करता हूं। तुम पहले से ही रॉकस्टार हो और इससे आगे ही जाओगी।

सुशांत की भांजी
सुशांत का एक साल पुराना मैसेज

सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ ने खोले कई राज, जानें अब क्या हुआ खुलासा

मल्लिका पोस्ट करती हैं सुशांत से जुड़ी यादें

बता दें कि सुशांत का यह एक साल पुराना बर्थडे मेसेज हैं। जो उन्होंने अपनी भांजी मल्लिका को किया था। इसमें सुशांत ने भांजी मल्लिका को बर्थडे विश न कर पाने पर माफी मांगी हैं। मल्लिका अक्सर सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी यादें पोस्ट करती रहती है। वह उनके पेट डॉग फज के वीडियो क्लिप्स भी शेयर करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

I love you so, so much, my Gulshan mama. I will miss you immensely.

A post shared by Mallika (@_mallika_singh) on

 

बता दें कि सुशांत के परिवार वाले CBI की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। हाल ही में उनके वकील का बयान आया था कि जांच गलत दिशा में जा रही है। जिसको लेकर सुशांत के घरवाले परेशान है।

Related posts

सरकार की नीतियों को धरातल पर करें लागू ताकि गरीबों को मिले योजना का सीधा लाभ: योगी

Trinath Mishra

चीन के दबाव पर टला नेपाल का भविष्य पर फैसला, स्‍थायी समिति की बैठक 8 जुलाई तक टली

Rani Naqvi

कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सुसाइड नोट में बताया आत्महत्या का कारण

Aman Sharma