featured Breaking News देश

शहीद को सलाम, सुशील कुमार का कुरुक्षेत्र में हुआ अंतिम संस्कार

Sushil Kumar will be cremated in Kurukshetra today शहीद को सलाम, सुशील कुमार का कुरुक्षेत्र में हुआ अंतिम संस्कार

कुरुक्षेत्र। पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर के दौरान बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। जिसमें से गुरमान सिंह का जन्मू-कश्मीर में उनके गांव में अंतिम विदाई दी गई तो वहीं देश के दूसरे सपूत और बीएसएफ हेड कॉन्सटेबल सुशील कुमार का आज कुरुक्षेत्र में अंतिम संस्कार किया गया।

sushil-kumar-will-be-cremated-in-kurukshetra-today

सुशील कुमार फायरिंग के दौरान हुए घायल :-

पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की गई थी। जिसमें सेना की जवाबी कार्यवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स की कई पोस्टो को भारी नुकसान भी हुआ है। लेकिन आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग के दौरान बीएसएफ के हेड कॉस्टेबल सुशील कुमार के सीने में गोली लग गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन रविवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

निधन से कुछ समय पहले ही मां से हुई थी बात:-

खबर के अनुसार जिस समय पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलाबारी की जा रही थी उस वक्त सुशील ने अपनी मां को फोन किया था और कहा था कि हम जवान सीमा पर दीवाली मना रहे है। जिसके कुछ ही समय बाद सुशील कुमार फायरिंग के दौरान जख्मी हो गए थे।बता दें कि 47 साल के सुशील ने 1992 में बीएसएफ में शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से आरएसपुरा, अखनूर, पुलवामा और पर्गवाल सेक्टरों पर रविवार देर रात फायरिंग की गई। इस फायरिंग के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने 20 से ज्यादा बीएसएफ पोस्टों को अपना निशाना बनाया। एतिहात के तौर पर आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया था। वहीं हीरानगर के बाबुआ सेक्टर में हुई फायरिंग के दौरान गुरमान सिंह घायल हो गए थे। जिसके बाद 50 घंटो के इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। गुरमान ने एक आतंकी सहित 7 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया था।

Related posts

पटरी पर आया भारत-आसियान व्यापार

Pradeep sharma

दून स्टेशन से नहीं हरिद्वार से चलेंगी ट्रेनें, आगामी दो माह तक झेलनी होगी परेशानी

Trinath Mishra

LIVE: मोदी ने राफेल विवाद पर इशारों में कहा, ‘बोरी में जो भरा जाएगा कीमत उसी हिसाब से होगी’

mahesh yadav