Breaking News featured दुनिया

लेबनान की राजधानी बेरूत में बंदगरगाह पर भयंकर आग, दहशत

berut dhamakaaa लेबनान की राजधानी बेरूत में बंदगरगाह पर भयंकर आग, दहशत

बेरुत। लेबनान में कुछ दिनों पहले हुए भयंकर धमाके की गूंज अभी लोग भूले भी नहीं थे कि एक बार फिर से एक बंदरगाह पर भीषण आग लग गई जिसके बाद आसमान में आग की लपटों के साथ धुएं के गुबार देखे गए। बंदरगाह के आसपास चारों तरफ काले धूयें और भयंकर लपटों को देखकर लोगों में दहशत फैल गई और फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू करने की कोशिश कर रही हैं।

जब शहर के लोगों को आसमान में यह धुआं दिखा तो लोग विस्मय के कारण अपने घरों के बाहर और छतों पर निकल आए थे। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते धुएं वाली जगह के पास एक दूसरी इमारत में बहुत ही ज़ोरदार धमाका हुआ था। धमाके के साथ आसमान में गुंबद जैसे आकार का एक बादल उठा था. ऐसा लग रहा था जैसे न्यूक्लियर ब्लास्ट हुआ है।

आपको बता दें कि अगस्त महीने में बेरुत में भयानक विस्फोट हुआ था जिसमें तकरीबन डेढ़ सौ लोगों की जान गई थी और 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे भीषण धमाके से शहर के तीन लाख लोगों को बेघर होना पड़ा था और 3 बिलियन डॉलर के आसपास का नुकसान हुआ था।  एक बार फिर से पुरानी घटना दोहराई न जा सके इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल था और लोग इधर से उधर भागते नजर आए।

भूमध्यसागर के ईस्ट रीजन में लेबनान की राजधानी बेरुत में 4 अगस्त को जिस गोदाम में आग लगी थी उसमें पटाखे रखे गए थे इससे पहले पटाखों ने आग पकड़ ली थी और आप के कारण गोदाम से धुएं का गुबार उठना शुरू हो गया था।  एक बार फिर से उसी धमाके की दहशत लोगों के दिलों में जाग उठी और लोग परेशान होकर अफरातफरी के माहौल में आ गए।

Related posts

इनकम टैक्स संशोधन बिल पास, अघोषित इनकम पर 75 प्रतिशत टैक्स

Rahul srivastava

इस गुरुद्वारे ने शुरू किया ‘ऑक्सीजन लंगर’, लोगों को मिल रही बड़ी राहत

Shailendra Singh

अमेरिका ने चीन की निकाली हेकड़ी किया चीनी नेताओं को बैन?

Mamta Gautam