Breaking News featured देश

LAC पर चीन ने 50 हजार सैनिक और मिसाइल की तैनात, भारत भी मुश्तैद

LAC

भारत-चीन सीमा विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका हैं। चीन की तरफ से अब LAC पर 50 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात कर दिया हैं। इस्सके साथ ही लड़ाकू विमान और मिसाइलों को भी तैनात किया गया हैं। हालांकि भारत सरकार के उच्च अधिकारियों का कहना हैं कि स्थिति अभी गंभीर स्तर पर नहीं पहुंची है, लेकिन सेना हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय सेना के खुफिया सूत्रों के मुताबिक चीन ने सीमा पर 50 हजार सैनिक, जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, बड़ी संख्या में रॉकेट और करीब 150 लड़ाकू विमानों की तैनाती की हैं।

LAC पर चरम पर तनाव

दोनों देशो के बीच मई से तनाव बना हुआ है जो अब अपने चरम पर पहुंच गया हैं। इसको लेकर भारतीय सेना भी पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय सेना ने पहले भी चीन की घुसपैठ की कोशिश को कई बार नाकाम किया हैं।

बताया जा रहा हैं कि चीन ने तिब्बत में एक सैन्य अभ्यास में भाग लेने वाले अपने सैनिको को LAC पर तैनात कर दिया हैं। बता दें कि PLA सैनिकों पर नियंत्रण स्थानीय सैन्य कमांडरों का नहीं बल्कि सीधे बीजिंग का होता हैं।

जानकारी के मुताबिक पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट के साथ नए संघर्ष क्षेत्र में चीनी सैनिक प्रतिदिन बीजिंग के निर्देश पर भारतीयों सैनिकों की स्थिति को जानने की कोशिश कर रहे है।

भारतीय सेना पूरी तरह तैयार: सेना अधिकारी

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीन अगर युद्ध करना भी चाहे तो उसे बहुत बुरे परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि चीनी सैनिक कुछ चोटियों पर कब्जा करने की कोशिश कर सकते हैं, मगर भारतीय सेना इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सैन्य कमांडरों को पूरी छूट: सेना अधिकारी

उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर भारतीय सैन्य कमांडरों को अपने हिसाब से कार्रवाई करने की पूरी छूट हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारतीय सैनिक बेहतरीन तकनीक वाले हथियारों से लैस है और किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है। अधिकारी ने बताया कि भारत ने भी सीमा पर रेचिन ला के करीब टैंकों की तैनाती कर दी हैं।

Related posts

ओमीक्रोन वेरिएंट बढ़ा रहा टेंशन, DELHI-MUMBAI में CORONA OMICRON की लहर तेज

Rahul

आज़म खान परिवाद पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर का बयान दर्ज

Rani Naqvi

लखनऊ की इस कॉलोनी में आखिर क्यों घर छोड़कर जा रहे हैं लोग, डर है या कोई और वजह, जानिए पूरा मामला

Aditya Mishra