Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मनोरंजन राज्य

आज कंगना रनौत का शिवसेना से होगा सामना, ये है तैयारी

kangana 7593 आज कंगना रनौत का शिवसेना से होगा सामना, ये है तैयारी
  • मुंबई || भारत खबर

शिवसेना और कंगना रनौत के बीच छिड़ी जुबानी जंग के बाद अब वह समय आ गया है कि जब कंगना रनौत और शिवसेना आमने-सामने होंगे। आपको बता दें कि पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण के बाद जुबानी जंग तेज हो गई थी और शिवसेना ने कंगना रनौत कोमेंटर वुमन बताया तो कंगना रनौत ने भी शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत को मुंबई जाने की चेतावनी दी थी।

आज 9 सितंबर है और आज कंगना रनौत मुंबई पहुंच रहे हैं तो देखना यह है के शिवसेना का किस तरह से वह सामना करेंगे और कैसे अपने आवास पर पहुंचेंगे। कंगना राणावत ने अपने तेवरों से साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर महाराष्ट्र सरकार के दबाव में नहीं आने वाली हैं।

कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का जिक्र करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी…ना डरूंगी, ना झुकूंगी. उन्होंने कहा कि गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी।

कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए अपने जीवन के कहानियों को भी बता यार उन्होंने कहा कि किस तरीके से उनका सफर यहां से लेकर मुंबई तक शुरू हुआ है और कितनी मेहनत के बाद वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों ने कहा था कि मुंबा देवी जी से चाहती हैं वहीं मुंबई में रहता है हम मुंबा देवी के दर्शन करने गए और मुझे मुंबा देवी ने अपना विशेष आशीर्वाद दिया है।

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि अदाकारा कंगना रनौतके ड्रग्स लेने के आरोपों की पुलिस जांच करेगी। वहीं, दूसरी ओर BMC ने यहां उनके बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें कहा गया है कि उसकी मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कंगना लगातार महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रही हैं। 

 

Related posts

कलिखो पुल की आत्महत्या से जुड़े सवाल !

bharatkhabar

योगिनी एकादशी: इस व्रत के पीछे क्या है मान्यता, जानिए कैसे करें पूजन

Aditya Mishra

दिल्ली मेट्रो ने वसूला 38 लाख रुपये का जुर्माना, आरटीआई में हुआ खुलासा

mohini kushwaha