featured जम्मू - कश्मीर देश

दुश्मन देश पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं: डीजी बीएसएफ

dg bsf दुश्मन देश पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं: डीजी बीएसएफ

सांबा सेक्टर में खोदी सुरंग का डीजी बीएसएफ ने लिया जायजा,   पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाएगा

bsf jawan दुश्मन देश पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं: डीजी बीएसएफ

भारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्यार्थी
जम्मू। तीन दिवसीय जम्मू के दौरे पर पहुंचे डीजी बीएसएफ राकेश अस्थाना ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से खोदी गई सुरंग का जायजा लिया और अग्रिम मोर्चे पर पहुंचे। परगवाल और अखनूर सेक्टर से लगी सीमा का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क भरोसे के काबिल नहीं है। जवानों कों 24 घंटे सीमा पर नजर रखने के साथ दुश्मन की हर हरकत का दोगुनी ताकत से जवाब देना है। सीमा पर सुरंग मिलने के बाद अस्थाना का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जवानों से मिलकर डीजी ने उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि वह सीमा पर अपनी पैनी नजरें रखें।

डीजी बनने के बाद पहला दौरा
जम्मू। बीएसएफ चीफ शुक्रवार को तीन दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे। बल की कमान संभालने के बाद उनका यह पहला दौरा है। पहले ही दिन वह परगवाल और अखनूर सेक्टर सीमा पर पहुंचे। उन्होंने जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। सुरंग का पता लगाने को उन्होंने जवानों की अति सक्रियता और काबिले तारीफ बताया। कहा कि इससे पता चलता है कि जवान पूरी तरह से अलर्ट हैं। वह चाहते हैं कि इसी तरह की नजर दुश्मन पर रहे।

बॉर्डर की सुरक्षा की समीक्षा की
जम्मू। शुक्रवार को पहले दिन बीएसएफ अफसरों के साथ बैठक कर बॉर्डर की सुरक्षा की समीक्षा की और सुरक्षा पर जोर दिया। उनके साथ एडीजी एसएस पंवार और जम्मू फ्रंटियर के आईजी एनएस जमवाल मौजूद रहे। आईजी ने डीजी को सीमा पर किए गए प्रबंधन के बारे में अवगत कराया। वे तीन दिन तक जम्मू फ्रंटियर में रहेंगे। वह जम्मू, सांबा, कठुआ और राजोरी जिलों से लगने वाली सीमा का भी दौरा करेंगे। गौरतलब है कि अस्थाना ने हाल ही में बीएसएफ के प्रमुख का पदभार संभाला है।

Related posts

अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दिया जनता को तोहफा कहा, आप ही मेरे मालिक, आप ही मेरे हाईकमान

mohini kushwaha

संविधान बदलना पड़े तो बदले, भारत बने हिंदू राष्ट्र: तोगड़िया

bharatkhabar

बीजेपी का स्थापना दिवस आज, शाह, नड्डा ने ट्वीट कर दी बधाई, पीएम करेंगे संबोधित

Saurabh