featured देश शख्सियत हेल्थ

पूर्वोत्तर की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर हैं बेयॉन्सी लैशराम

पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर

इंफाल: मणिपुर की राजधानी इंफाल की बेयॉन्सी लैशराम पूर्वोत्तर की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर हैं। जो शिजा हॉस्पिटल्स एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर के रूप में काम करती हैं। बेयॉन्सी ने बताया कि उनका अस्पताल स्टाफ उनके साथ दोस्त की तरह व्यवहार करता है औऱ उनके द्वारा उन्हें पूरा प्यार और सहयोग मिल रहा हैं।

बेयॉन्सी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हर नर्स और डॉक्टर मेरा समर्थन करते है। सभी साथी मेरा सहयोग करते है और मेरे साथ एक दोस्त की तरह व्यवहार करते है।

इसके साथ ही बेयॉन्सी ने कहा कि मुझे अपने मेडिकल स्कूल में किसी तरह के भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने मुझे स्वीकार किया और मेरा समर्थन किया। मैं अपने जीवन की शुरुआत से ही इस पेशे में रहना चाहता थीं।

भारत की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर बनीं जोया खान

इससे पहले 4 जुलाई को खबर आई थी कि गुजरात के वडोदरा जिले में जोया खान, भारत में कॉमन सर्विस सेंटर की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर हैं। जोया खान का उद्धेश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को डिजिटल युग के साथ चलना सिखाना है और समुदाय के लोगों को इसके साथ जीना सीखना है। बता दें कि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, रविशंकर प्रसाद ने एक ट्वीट के जरिए जोया खान के भारत के कॉमन सर्विस सेंटर की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर होने की जानकारी दी है।

अर्धसैनिक बलों से ट्रांसजेंडरों की भर्ती के लिए राय मांगी

बता दें की इससे पहले गृह मंत्रालय ने सभी अर्धसैनिक बलों को आगामी भर्ती परीक्षा में ट्रांसजेंडर श्रेणी को शामिल करने पर अपनी राय देने को कहा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मामले को लेकर लंबे समय से भ्रम की स्थिति है, लेकिन हमने सीएपीएफ से टिप्पणी मांगी है। ” एक पत्र के अनुसार, गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2020 के नियमों में पुरुषों और महिलाओं के साथ तीसरे लिंग के रूप में ट्रांसजेंडर को शामिल करने पर विचार किया हैं।

Related posts

15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने फारुक व उमर अब्दुल्ला से की मुलाकात, कश्मीर मामले से दिखे नाखुश

Trinath Mishra

गोरखपुर को तरकुलानी रेगुलेटर की सौगात, सीएम योगी बोले- रामगढ़ ताल के पानी को एक घंटे में…

Shailendra Singh

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर

Breaking News