featured यूपी

गोरखपुर को तरकुलानी रेगुलेटर की सौगात, सीएम योगी बोले- रामगढ़ ताल के पानी को एक घंटे में…

गोरखपुर को तरकुलानी रेगुलेटर की सौगात, केंद्रीय मंत्री व सीएम योगी ने 10 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

गोरखपुर: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की उपस्थिति में सोमवार को गोरखपुर मंडल में तरकुलानी रेगुलेटर  और बाढ़ नियंत्रण की ₹145 करोड़ से अधिक की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि, 2009 में संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में प्रवास के दौरान मुझसे लोगों की मांग थी कि तरकुलानी रेग्युलेटर बन जाए। 50,000 परिवारों के लिए यह बहुत आवश्यक है। तब से हमने यह प्रयास प्रारंभ किया ताकि लोगों को बाढ़, जनधन की हानि और बीमारियों से बचाया जा सके।

रामगढ़ ताल के पानी को एक घंटे उड़ेल देगा: सीएम   

सीएम योगी ने कहा कि, तरकुलानी रेग्युलेटर आज से काम करना प्रारंभ कर देगा। इसकी क्षमता इतनी है कि अगर रामगढ़ ताल के पानी को बाहर करना होगा तो यह अधिकतम 1 घंटे में पूरे ताल के पानी को उड़ेल कर फेंक देगा।

उन्‍होंने कहा कि, यह तरकुलानी रेग्युलेटर केवल पंपिंग स्टेशन नहीं है, बल्कि इंसेफेलाइटिस व मस्तिष्क ज्वर जैसी बीमारियों की रोकथाम का एक माध्यम भी बनेगा। पंपिंग स्टेशन के प्रारंभ होने से जल जमाव की समस्या दूर होगी और खेती-बाड़ी भी बचेगी।

हर घर को उपलब्‍ध करा रहे शुद्ध पेयजल: मुख्‍यमंत्री  

सीएम योगी ने कहा कि, हम लोग एक-एक घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि दिसंबर तक प्रदेश में 50 हजार राजस्व गांवों तक पेयजल की व्यवस्था को स्वीकृति देकर कार्य प्रारंभ कर दिया जाए, जिससे हर घर नल की योजना को साकार किया जा सके।

सूबे के मुखिया ने कहा कि, ₹85 करोड़ की लागत से तैयार तरकुलानी रेग्युलेटर आज समर्पित किया जा रहा है। आज जिन परियोजनाओं को लोकार्पित किया जा रहा है, उसमें 10 सड़क परियोजनाएं भी हैं। साथ ही चौरी-चौरा क्षेत्र में दो उपरिगामी सेतु का लोकार्पण भी किया जा रहा है।

विद्यालयों के निर्माण कार्य का लोकार्पण

उन्‍होंने कहा कि, इस क्षेत्र में विद्यालयों के निर्माण का भी कार्य किया गया है, आज उसका भी लोकार्पण संपन्न हो रहा है। यह लोकार्पण कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता मात्र नहीं है, बल्कि हर एक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का माध्यम है।

फर्टिलाइजर कारखाने में मिलेंगी नौकरियां: सीएम योगी  

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि, गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाना अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से इस कारखाने के उद्घाटन संपन्न होगा। कारखाने से किसानों को खाद मिलेगी। नौजवानों को नौकरियां मिलेंगी, रोजगार की सुविधाएं उत्पन्न होंगी।

 

Related posts

फिर से विवादों में घिरा भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट, पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़

shipra saxena

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुटा विपक्ष, TDP ने मांगा TRS का समर्थन

Ankit Tripathi

दिल्ली में स्कूलों की रिओपनिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- बड़े लोग work-from-home करें और बच्चे जाए बाहर!

Neetu Rajbhar