featured जम्मू - कश्मीर देश

सोपोर और गांदरबल में 29 अगस्त तक लाॅक डाउन

sopore 2 सोपोर और गांदरबल में 29 अगस्त तक लाॅक डाउन

sopore 1 सोपोर और गांदरबल में 29 अगस्त तक लाॅक डाउन
बढ़ते केसों के कारण प्रशासन ने लिया फैसला

जम्मू। घाटी में कोरोना पाजीटिव केसों के लगातार बढ़ोतरी के कारण सोपोर और गांदरबल जिला को 29 अगस्त तक लाॅक डाउन कर दिया है।सोपोर में सुबह से ही दुकानें बंद कर दी गई थी और गाड़ियों की आवाजाही भी कम रही। गांदरबल में भी एसओपी के तहत केवल जरूरी सामान को लाने ले जाने की अनुमति दी गई। एसएसपी गांदरबल खलील पोसवाल के अनुसार व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक वाहनों को अनुमति नहीं दी जा रही है कि वह गांदरबल में चलें। कोरोना के कारण पहले भी कई बार लाॅकडाउन किया गया है। अगले आदेशों तक लाॅक डाउन जारी रहेगा।फिलहाल 29 अगस्त तक पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। लोगों को भी एसओपी का पूरा पालन करने के आदेश दिए गए हैं।

राज्य में 701 नए मामले, आंकड़ा 33,776 पहुंचा

जम्मू। जम्मू कश्मीर में कोरोना के 701 नए मामले सामने आए हैं। कश्मीर से 562 और जम्मू से 139 नए मामले प्रकाश में आए। कुल आंकड़ा 33,776 तक पहुंच गया है। जिसमें 7544 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं और 25590 लोग रिकवर होकर घर चले गए हैं। कोविड 19 से कुल मौतें 638 हुई हैं। कश्मीर में 84 ट्रेवलर्ज भी केरोना पाजीटिव पाए गए। राज्य में अचानक बढ़ते केसों के कारण ही जम्मू में शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन रहता है। कश्मीर के दो जिलों में भी लाॅक 25 अगस्त से 29 अगस्त तक लाॅकडाउन लगा दिया गया है और श्रीनगर में भी एसओपी का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

गांधीनगर में औचक जांच में 15 लोग पाजीटिव

जम्मू। शहर के पाॅश क्षे़त्र गांधीनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक कुछ दुकानों पर कुछ लोगों के कोरोना टेस्ट लिए। इस टेस्ट मेें 15 लोग कोरोना पाजीटिव पाए। एक सुनार की दुकान से भी चार लोग करोनो पाजीटिव पाए गए। सुनार भी पाजीटिव पाया गया और सभी को होम क्वांरनटीन भेज दिया गया है।

 

Related posts

तीन दसकों में पहली बार अलगाववादियों ने गृह मंत्री के दौरे पर नहीं बुलाया बंद

bharatkhabar

मॉडर्ना का दावा- 12 से 17 की उम्र वालों के लिए उसका टीका प्रभावी

pratiyush chaubey

केरल बाढ़:केंद्र सरकार ने विदेशी सहायता लेने से किया इनकार,UAE ने की थी 700 करोड़ देने की पेशकश

rituraj