featured देश राज्य

केरल बाढ़:केंद्र सरकार ने विदेशी सहायता लेने से किया इनकार,UAE ने की थी 700 करोड़ देने की पेशकश

केरल बाढ़:केंद्र सरकार ने विदेशी सहायता लेने से किया इनकार,UAE ने की थी 700 करोड़ देने की पेशकश

नई दिल्ली: केरल में बाढ़ के साथ आई भीषण तबाही के बाद हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है। कई देशों ने भी मदद की पेशकश की है। इस बीच खबर है कि केंद्र सरकार मदद के प्रस्तावों को विनम्रता से इनकार कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, यह बीते 15 सालों से भारत की नीति रही है कि घरेलू आपदाओं से सरकार स्व-संसाधनों से निपटती है। इसी नीति के तहत केंद्र सरकार की ओर से केरल सरकार को भी बताया गया है कि वो विदेशों से आ रहे सहायता प्रस्तावों को विनम्रता से इनकार कर दें।

 

kerala flood 3 केरल बाढ़:केंद्र सरकार ने विदेशी सहायता लेने से किया इनकार,UAE ने की थी 700 करोड़ देने की पेशकश

 

ये भी पढें:

YMCA विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारी केरल बाढ़ पीड़ितों को देंगे 1 दिन का वेतन
केरल बाढ़: बारिश ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकार्ड ! यूएई ने की 700 करोड़ रुपये की मदद

 

आपको बता दें कि कल ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने केरल बाढ़ राहत अभियान के लिए करीब 700 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की पेशकश की थी। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि अबू धाबी के वलीहद शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और सहायता की पेशकश दी।

 

करीब 30 लाख भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में रहते और काम करते हैं जिनमें से 80 फीसदी केरल के हैं। वहीं मालदीव की सरकार ने भी केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 35 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र भी केरल के लिए कुछ मदद की पेशकश दे रहा है।

सोमवार तक मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल योगदान 210 करोड़ रुपये आ चुका है, जबकि अतिरिक्त 160 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई जा चुकी है। केंद्र सरकार ने केरल को राहत-बचाव कार्य के लिए 600 करोड़ रुपये दी है।

 

ये भी पढें:

केरल की बाढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय आपदा मांग को केंद्र सरकार ने ठुकराया
केरल बाढ़: बारिश थमने से लोगों को मिली राहत,सरकार ने गंभीर प्रकृति की आपदा घोषित की

 

By: Ritu Raj

Related posts

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की सालगिरह पर 5 अगस्त तक धारा 144 लागू

Rani Naqvi

इंदिरा गांधी की बहु ने किया उन्हें याद, कहा- वो हमेशा धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ी

Breaking News

हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा शिवालय

Shailendra Singh