साइन्स-टेक्नोलॉजी featured

नासा ने प्राइवेट अंतरिक्षयान से किया ऐतिहासिक मानव मिशन लांच

NASA ने प्राइवेट अंतरिक्षयान से किया ऐतिहासिक मानव मिशन लांच

नासा ने पहली बार प्राइवेट कंपनी स्पेसएक्स के अंतरिक्षयान से दो लोगों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इसके गवाह बने। फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर की छत पर खड़े होकर डोनाल्ड ट्रंप इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। इस मौके पर ट्रंप के साथ में बेटी इवांका और दामाद जेयर्ड भी थे।

द क्रू ड्रैगन है अंतरिक्षयान का नाम

स्पेस एक्स के जिस अंतरिक्षयान में NASA के दो अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा गया है उसका नाम द क्रू ड्रैगन हैं। द क्रू ड्रैगन में यात्री के रूप में नासा के एस्ट्रोनॉट बॉब बेनकेन और डग हर्ली सवार है जो 19 घंटे के सफर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचेंगे।

इस मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट बॉब बेनकेन और डग हर्ली का चयन साल 2000 में हो चुका था। दोनों ही स्पेस शटल के जरिये दो-दो बार अंतरिक्ष में जा चुके हैं। जोखिम कम से कम हो इसलिए अमेरिका के सबसे भरोसेमंद रॉकेट फॉल्कन-9 से लॉन्चिंग की गई। नासा की ये लॉन्चिंग पहले 27 मई को होनी थी। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से लॉन्चिंग से महज 17 मिनट पहले मिशन को टालना पड़ा था।

स्पेसएक्स को ही क्यों चुना गया? इसका जवाब जानने के लिए स्पेस एक्स के बारे में जानना जरूरी हो जाता हैं।

स्पेस एक्स के बारे में जानिए-

  • स्पेसएक्स अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी है
  • एलन मस्क ने 2002 में इस कंपनी की नींव रखी
  • फाल्कन 9, फाल्कन हैवी रॉकेट्स पर वाणिज्यिक और सरकारी लॉन्च सेवाएं देती है स्पेस एक्स
  • अंतरिक्ष तक आवाजही की लागत को कम करना स्पेस एक्स का मकसद है
  • नासा के साथ मिलकर भविष्य के लिए कई अंतरिक्ष मिशन पर काम कर रही है

Related posts

यूपी,बिहार समेत देश के कई राज्यों में आधीं तूफान के बाद बारिश,बिहार में 10 की मौत

mahesh yadav

आज लॉन्च होगी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-01, चल रही है उलटी गिनती

Shagun Kochhar

गंगा रक्षा के लिए समर्पित संस्था मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती आमरण अनशन पर बैठे

Rani Naqvi