featured यूपी

आयोध्या के महाआयोजन को लेकर सीएम योगी की दुनिया भर के रामभक्तों से भावुक अपील..

CM YOGI 5 आयोध्या के महाआयोजन को लेकर सीएम योगी की दुनिया भर के रामभक्तों से भावुक अपील..

राहुल श्रीवास्तव लखनऊ

राम जन्मभूमि पूजन से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भक्तों से एक भावुक अपील की है। सीएम योगी ने की भावुक अपील में कहा – विश्व के किसी भी भाग में मौजूद रामभक्त चार और पांच अगस्त को अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर अखंड रामायण का पाठ करें।

ram mandir 1 आयोध्या के महाआयोजन को लेकर सीएम योगी की दुनिया भर के रामभक्तों से भावुक अपील..

।सन्त और धर्माचार्यगण देवमंदिरों में करें अखण्ड रामायण का पाठ करके दीपोत्सव मानएं। योगी ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद आया है ये शुभ अवसर इसलिए इस जश्न मनाएं। इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कहा कि,प्रधानमंत्री जी के कारण ही देश और दुनिया लगभग पांच शताब्दी बाद इस शुभ मुहूर्त को देख पा रही है।

https://www.bharatkhabar.com/petrol-pumps-will-be-built-at-these-jails/
सीएम ने कहा – प्रभु श्री राम का जीवन हमें संयम की शिक्षा देता है। इस उत्साह के बीच भी हमें संयम रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत शारीरिक दूरी बनाये रखना है क्योंकि यह भी हमारे लिए परीक्षा का क्षण है। इसलिए इस दिन उत्सव मनाएं लेकिन कोरोना का ध्यान रखते हुए।

Related posts

अफगानिस्तान के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बैठक, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री रहे मौजूद, जानिए, क्या हुई चर्चा?  

Saurabh

Bihar News: सासाराम में श्री कृष्ण प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी, 4 गिरफ्तार

Rahul

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अमित शाह, ‘मोदी सरकार ने 3 साल में बड़ा अच्छा काम किया’

Pradeep sharma