Breaking News featured देश

पीएम मोदी करेंगे वाराणसी दौरा, देंगे कई परियोजनाओं का तोहफा

PM Modi will launch poor housing scheme in Agra before Diwali पीएम मोदी करेंगे वाराणसी दौरा, देंगे कई परियोजनाओं का तोहफा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी का दौरा करेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 1500 किलोमीटर लंबी गैसपाइप लाइन और रेलवे पटरियों को दोहरा करने समेत कई अहम योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। खबर के अनुसार इन योजनाओं के शुरु हो जाने से लगभग 6500 लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही वहां के लोगों को 2 साल के अंदर गैसपाइप लाइन मिल जाएगी। इस योजना को ऊर्जा गंगा का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का वाराणसी का ये 8वां दौरा है। इस योजना का शुभांरभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीरेका इंटर कॉलेज के मैदान से करेंगे।

pm-modi-will-launch-poor-housing-scheme-in-agra-before-diwali

 

जानिए किन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी:-

-इलाहाबाद- वाराणसी स्टेशन पर रेलवे पटरियों को दोहरा करने जैसी परियोजनओं को दिखांएगें हरी झंडी

-डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स (डीएलडब्ल्यू) का करेंगे विस्तार

-वातानुकूलित पेरिशेबल कार्गो केंद्र का होगा शिलान्यास

-डाक टिकट का करेंगे उद्घाटन

-भीड़-भाड़ वाले कैंट इलाके से गुजरने वाली एक सड़क के चौड़ीकरण का करेंगे विमोचन

पीएम मोदी के स्वागत में वाराणसी में छाई पोस्टर की लहर:-

सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में ये पहला दौरा है। पीएम मोदी की इस एक दिवसीय यात्रा के चलते वाराणसी में जगह-जगह होर्डिंग लग गए है। जिसमें पीएम मोदी के साथ अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्य की भी फोटो लगी है। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि सर्जिकल स्ट्राइक विजय दिवस के बाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है।

बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था:-

पीएम के इस दौरे के लिए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 10 एसपी आला अधिकारी के साथ संजीव कुमार, सुरेश कुमार और तीन अन्य अधिकारी भी पीएम मोदी की सुरक्षा पर विशेष रूप से वाराणसी आएंगें। पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय क्षेत्र के निवासियों को भी मोदी के आगमन की उत्सुकता से प्रतीक्षा है।

Related posts

कोरोना से बचना है तो खूब पिएं चाय, जानिए कोरोना में चाय कैसे करती है काम?

Mamta Gautam

DM नितिन सिंह भदौरिया ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

pratiyush chaubey

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती धमाके, 63 मरे

bharatkhabar