featured Breaking News

पीएम मोदी करेंगे श्रीलंका के स्टेडियम का उद्धाटन

pm modi पीएम मोदी करेंगे श्रीलंका के स्टेडियम का उद्धाटन

नई दिल्ली। श्रीलंका के जाफना में भारत ने एक स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया है। इसका उद्घाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना करेंगे। राष्‍ट्रपति सिरिसेना जाफना स्थित इस स्‍टेडियम में उपस्थित रहेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्‍ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

pm modi

जाफना के पूर्व महापौर दिवंगत अलफ्रेड थबीराजा दुरैपा के सम्मान में इस स्टेडियम का नाम दुरैपा स्टेडियम रखा गया है, जिसका जीर्णोद्धार भारत सरकार ने सात करोड़ रुपये की लागत से कराया है। स्टेडियम 1997 से ही प्रयोग में नहीं था। स्टेडियम में बैठने की क्षमता 1850 है।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति सिरीसेना इस नवनिर्मित स्‍टेडियम में होने वाले प्रथम प्रमुख कार्यक्रम के गवाह भी बनेंगे, जो योग के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर होने वाला विशेष उत्सव है। इस योग में 8,000 से भी ज्‍यादा लोगों के भाग लेने की आशा है।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 24 मई को बनेंगे इन राशियों के बिगड़े काम, आज का राशिफल

Rahul

यूपी चुनावी दंगलः सहसवान में सीएम अखिलेश ने साधा विरोधियों पर निशाना

Rahul srivastava

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू बोले, लाठी खाने से डरेंगे ना जेल जाने से

Trinath Mishra